MCD इंजीनियरिंग विभाग के ENC-2 की कार्यशैली को लेकर एक ओर बेलदारों में बढ़ रहा रोष तो वहीं दिल्ली मलवे से…
बजाते रहो भारत न्यूज़, नई दिल्ली
24. 9 .2025
एक और जहां दिल्ली नगर निगम के डेम्स विभाग के फोर्थ क्लास कर्मचारी के लिए लगातार विभाग बेहतर कार्य कर रहा है तो वही इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी लगातार अपने अधिकारियों के निकम्मेपन की वजह से झेलने को मजबूर हैं।
मामला इंजीनियरिंग विभाग में सालों से कार्यरत बेलदारों से जुड़ा है।जिन्हें पक्का करने का वादा तो किया गया लेकिन उनके लिए अबतक कोई कार्य नहीं हुआ।
ऐसा ही कुछ मामला उन पक्के बेलदारों से भी जुड़ा है जिनकी फ़ाइल प्रमोशन के लिए तैयार तो है लेकिन अधिकारी के गैर जिम्मेदाराना रवैये किबवजः से काम सालों से लटका है।
नाम न उजागर करने की शर्त पर इंजीनियरिंग विभाग के चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी ने बजाते रहो भारत न्यूज़ को बताया कि ENC पी सी मीणा इस मामले को लगातार ठंढे बास्ते में जानबूझकर डाल रहे है।
कर्मचारी ने बताया कि दिल्ली में मलवे जगह जगह दिखाई देते है जिन्हें साफ करने की ज़िम्मेदारी बेलदारों की है लेकिन इस काम को सही ढंग से करवाने की ज़िम्मेदारी मैट की होती है लेकिन साल बीत जाने के बावजूद ENC मीणा ने प्रमोशन को लेकर कोई कार्य किया ही नहीं।
जो काम मैट को करना चाहिए वो मैट न होने की वजह से JE को सौंप दिया जाता है।JE की व्यस्तता उनके खुद के काम की इतनी ज्यादा होती है जिसकी वजह से वो इस काम पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते है।