दुर्गेश पाठक का सफाई कर्मचारियों के पक्के होने के मामले में नया बयान कहा आया था मेरे पास सफाईकर्मी का फोन…

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी एमसीडी द्वारा सफाई कर्मचारियों की नौकरी पक्का करने की घोषणा को जुमला बताया। ‘आप’ एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि कल आदेश गुप्ता ने एक बार फिर सफाई कर्मचारियों की नौकरी पक्का करने की घोषणा की। सफाई कर्मचारियों ने मुझे फोन पर बताया कि बीजेपी सालों से घोषणा करती आ रही है लेकिन उसे कभी लागू नहीं करती है। दुर्गेश पाठक ने कहा कि कोरोना के दौरान मरने वाले सफाई कर्मचारी के परिवार को 10 लाख रुपए देने का वादा किया लेकिन आजतक उन्हें एक रुपया नहीं दिया। प्रेसवार्ता में मौजूद विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि आदेश गुप्ता ने घोषणा तो कर दी लेकिन ना पोस्ट का ज़िक्र किया, ना फंड आवंटित किया और ना ही इसकी प्रक्रिया साझा की। बीजेपी शासित एमसीडी सालों से सफाई कर्मचारियों को झूठ पर झूठ परोस रहे हैं। अब सफाई कर्मचारियों को एकमात्र अरविंद केजरीवाल से उम्मीद है, निगम में झाड़ू चलाकर बीजेपी को दिल्ली से बाहर करेंगे।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि कल मैं भारतीय जनता पार्टी की एक प्रेसवार्ता देख रहा था। जिसमें बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, तीनों मेयर और अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे। मैं आदेश गुप्ता को बहुत ध्यान से देख और सुन रहा था। मुझे उनकी आंखों में एमसीडी को हारने का दर्द दिख रहा था। एक परेशानी दिख रही थी। वह जो बोल रहे थे और उनके दिमाग में क्या चल रहा था, दोनों के बीच सामंजश नहीं दिख रहा था। उनकी बातों में आत्मविश्वास की कमी साफ नज़र आ रही थी। एक बार फिर आदेश गुप्ता झूठ का पुलिंदा खोलते नज़र आए। स्वयं बीजेपी के गृह मंत्री और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि हमारी तो जुमला पार्टी है। हम तो चुनाव के समय जुमला करते रहते हैं। लेकिन बीजेपी की कल की जो प्रेसवार्ता थी, उसमें स्पष्ट हो गया कि वह हार से भयभीत हैं। लेकिन उनके चेहरे बता रहे थे कि वह झूठ बोल रहे हैं।

सफाई कर्मचारियों की बरसों की मांग थी कि उनकी नौकरी पक्की कर दी जाए। कल की प्रेसवार्ता में उन्हें नियमित करने की घोषणा की गई। मुझे बेहद खुशी हुई कि आम आदमी पार्टी ने इसका प्रस्ताव बहुत पहले से रखा था, चलो तब नहीं तो अब सही। लेकिन प्रेसवार्ता खत्म होते ही सैंकड़ों कर्मचारियों ने मुझे फोन किया और कहा कि यह लोग झूठ बोल रहे हैं। मैंने हैरानी से पूछा कि कैसे झूठ बोल रहे हैं! उन्होंने कहा कि यह लोग हर साल यही घोषणा करते हैं लेकिन उसे कभी लागू नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि 2013 में यही घोषणा की थी लेकिन नौकरी पक्की नहीं की। 2016 में घोषणा की, 2018, 2020 और 2021 में भी घोषणा की थी लेकिन उसे कभी लागू नहीं किया। सफाई कर्मचारी वह हैं जो दिल्ली को साफ रखने की सबसे अहम लड़ाई लड़ते हैं। उन्हें मान-सम्मान चाहिए। कोई 25 सालों से, कोई 30 सालों से तो कोई 40 सालों से नियमित नौकरी की मांग कर रहे हैं। पीड़ियां गुज़र गईं लेकिन उनके साथ लगातार छल किया जा रहा है।

दुर्गेश पाठक ने कहा कि 15 दिनों पहले बजट पेश किया गया। पूरे साल का बजट प्रस्ताव आया जिसमें हमारे पार्षद, एलओपी और विधायक, सभी पूछते रहे कि सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव इस बजट में क्यों नहीं है। आपने उनके लिए बजट क्यों नहीं आवंटित किया है। लेकिन बीजेपी के लोगों ने इसपर कोई जवाब नहीं दिया। अचानक कल उन्हें लगा कि चुनाव पास हैं, अब तो यह भारी पड़ जाएगा। चुनाव प्रचार कैसे करेंगे, सफाई कर्मचारियों के बीच कैसे जाएंगे। तो यह लोग एक जुमला लेकर आजाते हैं। मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि खुद सफाई कर्मचारी मुझे फोन कर के बता रहे हैं कि कैसे यह लोग झूठ बोल रहे हैं। कोड ऑफ कंडक्ट लगने में अब सिर्फ 8-9 दिन बचे हैं, ना पोस्ट पास किया, ना रिलीज भेजी, बस एक कागज निकाल दिया कि हम आपको पक्का करेंगे।

मैं आदेश गुप्ता और बीजेपी के नेताओं से कहना चाहता हूं कि अब आपका समय खत्म हो चुका है। आपने जो कहर दिल्ली पर बरसाया है। दिल्ली पर भ्रष्टाचार की जो आंधी चलाई है, अब वह आंधी खत्म होने जा रही है। इस बार दिल्लीवाले हर वॉर्ड में आपकी जमानत जब्त करेंगे। हर गली, हर बूथ में आपकी जमानत जब्त होगी। दिल्लीवाले आपसे इतना परेशान हैं, आपने उन्हें शर्मिंदा किया है। मैं सफाई कर्मचारियों से कहना चाहता हूं कि यह लोग जो आपके साथ मज़ाक कर रहे हैं, अभी इन्होंने घोषणा की थी कि यदि कोई सफाई कर्मचारी कोरोना के दौरान मर जाता है, तो उसके परिवार को 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। लेकिन इन्होंने किसी को एक रुपया नहीं दिया। अब कह रहे हैं कि नौकरी पक्की करेंगे। सभी जानते हैं कि उनके साथ मज़ाक चल रहा है। मेरी दिल्लीवालों से गुजारिश है कि इसबार बीजेपी से बदला लेना। इस चुनाव में इन्हें सिर्फ हराना नहीं है बल्कि इन्हें बेइज्जत करके दिल्ली से निकालना है।

कोंडली से ‘आप’ विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि अभी दुर्गेश भाई ने बताया कि किस प्रकार से सफाई कर्मचारियों को झूठ पर झूठ परोसा जा रहा है। दिल्ली में जो सफाई कर्मचारी काम करते हैं, वह सुबह 7 बजे उठकर अपने घर से निकलते हैं और दिल्ली की सड़कों को साफ करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाते हैं। लेकिन आज भी वह लोग कई सालों से पक्के होने की मांग कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी और उनके नेता, जब भी चुनाव होता है, वह हर चुनाव में आकर कहते हैं कि हम सभी कर्मचारियों को पक्का कर देंगे। कभी कहते हैं कि 5 हज़ार कर्मचारियों को पक्का कर देंगे तो कभी कहते हैं कि 10 हज़ार कर्मचारियों को पक्का कर देंगे। लेकिन चुनाव के बाद क्या हाथ लगता है? केवल जुमला।

कल आदेश गुप्ता ने जो प्रेसवार्ता की, उन्होंने कहा कि इसबार हम इतने कर्मचारियों को पक्का करने जा रहे हैं। मैं आदेश गुप्ता से कहना चाहता हूं कि, दिल्ली नगर निगम में पिछले 18-20 सालों से आपकी सरकार सत्ता में है। पिछले 5 सालों से तीसरी बार निगम में आपकी सरकार है। कर्मचारी लगातार इन मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली में कूड़े के ढ़ेर लगे रहते हैं लेकिन उस वक्त आपको उनकी याद नहीं आती। लेकिन जब चुनाव का समय आता है और वोट का मुद्दा आता है तब आपको याद आता है कि कर्मचारियों को पक्का करना है। आपने पक्का करने की बात तो की, लेकिन यह नहीं बताया कि कैसे करेंगे। ना तो आपने पोस्ट का ज़िक्र किया, ना फंड आवंटित किया। उनको पता है कि 10 दिन बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, फिर सारे मुद्दे दब जाएंगे। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि अबकी बार दिल्ली के सफाई कर्मचारी, दिल्ली के वालमिक समाज के लोग, एमसीडी में काम करने वाले सभी कर्मचारी और दिल्लीवालों ने तय कर लिया है कि इसबार बीजेपी के नेताओं की जमानत जब्त कराकर भेजेंगे।

कभी मनोज तिवारी आकर कहते हैं कि नौकरी पक्की कर देंगे। कभी कोई आकर यही बात दोहराकर चला जाता है लेकिन उन्हें कभी पक्का नहीं किया गया। भाजपा की बातों में सत्य का तिनका भी नज़र नहीं आता है। उनकी बातों से पता चल रहा था कि वह सफाई कर्मचारियों को केवल और केवल बहकाने की कोशिश कर रहे हैं। यह समाज और सफाई कर्मचारी जान चुके हैं कि आप इनके लिए कुछ करने वाले नहीं हैं। अब उन्हें एकमात्र अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी से उम्मीद है। सफाई कर्मचारी झाड़ू चलाकर आपको दिल्ली निगम से बाहर करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

1 Comment
  1. RAJ KUMAR BIDLA says

    मान्यवर दुर्गेश पाठक जी नमस्कार जी
    जनाब आप Delhi CM श्री श्री श्री केजरीवाल जी ने तो दिल्ली सफाई व्यवस्था को मशीनी करण करने का न्यूस इंटरव्यू में स्पष्ट कहाँ है आप तो सभी पार्टियाँ से आगे आकर निजीकरण बेरोजगारी की और ले जाने के मुंङ में है आप स्पष्ट करे आपने सफ़ाई कर्मचारी,वाल्मिकी समाज के लिए क्या कर पाये क्या कोई योजना नीति याद है आपको तो बताये ??

Leave A Reply

Your email address will not be published.