MCD की अबतक की सबसे बड़ी खबर: आप पार्षदा गीता रावत को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए रंगे हांथों धर दबोचा…
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की अब तक की सबसे बड़ी खबर यही है कि आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद गीता रावत को सीबीआई ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। गीता रावत पूर्वी दिल्ली के वार्ड नंबर 217/10E वेस्ट विनोद नगर से आम आदमी पार्टी की महिला निगम पार्षद है।
जानकारी मिली है कि गीता रावत इलाके में मूंगफली बेचने वाले सनाउल्लाह के जरिए रिश्वत के पैसे पहुंचा करते थे। जब यह जानकारी सीबीआई को लगी तो मौके पर पहुंचे सीबीआई के अधिकारियों ने नोटों पर कलर लगा कर मूंगफली वाले को पैसे दिए।
वही पैसे जब गीता रावत को देने गया तो सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा और नोटों की तलाशी ली गई तो वही नोट बरामद किए गए। फिलहाल सीबीआई ने सनाउल्लाह और निगम पार्षद गीता रावत को अपने साथ सीबीआई ऑफिस ले गई।
इस पूरी घटना पर आम आदमी पार्टी को घेरते हुए भाजपा ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछा है कि रिश्वत के पैसे में आपका कितना हिस्सा है? प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि मनीष सिसोदिया की बहुत करीबी माने जाने वाली आम आदमी पार्टी की पार्षद गीता रावत द्वारा रिश्वत लेना बेहद ही शर्मनाक है। आज एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि रेहड़ी-पटरी वालों से महिना वसूली का एक बड़ा रैकेट चलाने का काम ‘आप’ पार्षद कर रही थी जिसे सीबीआई ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि आज यह ठगों की पार्टी बन चुकी है।
आदेश गुप्ता ने कहा कि पूर्वी दिल्ली में पार्षद गीता रावत के रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ हुई गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के चेहरे से झूठी ईमानदारी का नकाब उतर गया है। यह आम आदमी पार्टी के काम करने का तरीका है, वह आज उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि एक स्वयंसेवी संस्था प्रजा फाउंडेशन के सर्वे से पता चला है कि दिल्ली के सबसे बदतर रखरखाव के वार्ड आम आदमी पार्टी के पार्षदों का है क्योंकि गत पांच वर्षों में आप के पार्षदों ने कोई काम नहीं किया है।
आदेश गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को घेरते हुए कहा कि शराब माफियाओं से हिस्सा लेने के बाद अब रेहड़ी पटरी वालों, गरीबों से भी हिस्सा लेना शुरु कर दिया है क्योंकि जिस पार्षद गीता रावत को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है, वह सिसोदिया की बेहद करीबी थी और ऐसे में इस वसूली की भनक उपमुख्यमंत्री को न हो ऐसा नहीं हो सकता। इस भ्रष्टाचार को रोकने की जगह सिसोदिया ने उसे संरक्षण देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलना, आरोप लगाना एवं फिर माफी मांगना यही ‘आप’ नेताओं की फितरत है। खुद कोर्ट ने सतेन्द्र जैन, राघव चढ्ढा, दुर्गेश पाठक एवं आतिशी मार्लेन को इसी आदत के कारण समन जारी कर चुका है।