पूर्व महापौर जय प्रकाश ने सदर बाजार क्षेत्र में घर-घर से कूड़ा संग्रहण व प्रबंध परियोजना का किया शुभारंभ

उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर, जय प्रकाश ने आज गली बहुजी, सदर बजार क्षेत्र से कूड़ा संग्रहण व प्रबंध परियोजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त सिटी- सदर पहाडगंज, राजेश गोयल, पूर्व पार्षद, अरविंद गर्ग व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। इस संबंध में नागरिकों को जागरूक करने के लिए एक रैली भी निकाली गई।


इस अवसर पर जय प्रकाश ने कहा कि सदर बजार क्षेत्र से कूड़ा संग्रहण व प्रबंध परियोजना प्रारंभ की गई है जिसके अंतर्गत गीला व सूखा कूड़ा एकत्रित करने के लिए 20 ऑटो टिप्परों को हरी झंडी दिखाई गई है। उन्होंने बताया कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है की स्वस्थ व स्वच्छ हो देश अपना जिसकी श्रंख्ला में एजी एनवीरो इनफ्रा प्रोजेक्ट के साथ मिलकर एक सफाई अभियान रैली निकाली गई है। उन्होंने बताया कि इस रैली के दौरान नागरिकों को गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा अलग-अलग करने व उसके फायदों के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि यह जागरूकता रैली लगभग 3 किलोमीटर तक निकाली गई। उन्होंने बताया कि ऑटो टिप्पर व अन्य छोटे वाहन सदर बाजार जैसे क्षेत्र में कूड़ा एकत्रित में काफी सहायक होंगे।


जय प्रकाश ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम विपरित परिस्थितियों में भी नागरिकों को हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगम कर्मचारियों का सहयोग करने की भी अपील की।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.