BIG BERAKING MCD ELECTION 2022: नहीं होंगे मेयर के चुनाव,नए सिस्टम की बन रही है संभावना,जल्द लिया जाएगा अंतिम फैसला…

जहां एक तरफ दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर सभी की निगाहें चुनाव आयोग पर तिकी है ।उसी बीच एक बड़ी खबर ने राजनीतिक पार्टियों के बीच टेंशन का माहौल पैदा कर दिया है।

खबर ये है कि नई दिल्ली नगर पालिका यानी एनडीएमसी के तर्ज पर ही आगे एमसीडी भी चलेगी,ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है।जिस तरह से एनडीएमसी का चुनाव नहीं होता बल्कि कमान केंद्र सरकार के हांथों में होता है। उसीप्रकार दिल्ली नगर निगम को भी उसी ढर्रे पर लाने की खबर है।

खबर है कि 24 या 25 मार्च को संसद में इसे लेकर बिल पेश किया जा सकता है।जिसमें निगमों के एकीकरण के साथ इस नए संशोधन को भी जोड़ने की संभावनाएं जताई जा रही है।

यदि ऐसा होता है तो दिल्ली नगर निगम पूर्णतः केंद्र सरकार के हांथों में चला जायेगा।उसके बाद फण्ड को लेकर दिल्ली सरकार व दिल्ली नगर निगम के बीच की किचकिच भविष्य में पूरी तरह खत्म हो जाएगी। खबर ये भी है कि इस बारे में केंद्र के दिग्गज नेताओं के बीच हाई लेवल चर्चा की जा रही है जिसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

 

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.