MCD सुपर एक्सक्लूसिव : एकीकृत दिल्ली नगर निगम की कमान संभालने जा रहे स्पेशल ऑफिसर की ज़िम्मेदारी इस अधिकारी को….

दिल्ली नगर निगम के एकीकृत होने को लेकर बीते मंगलवार को राजपत्र अधिसूचना जारी कर दी गई ।जिसके बाद अब सभी की निगाहें उस स्पेशल अधिकारी के नाम पर टिकी है जिसपर एमसीडी को संभालने की पूरी ज़िम्मेदारी होगी। एमसीडी की  ज़िम्मेदारी स्पेशल ऑफिसर तबतक निभाएगें जबतक एमसीडी के चुनाव नहीं हो जाते है।

बात दें कि स्पेशल ऑफिसर के  पद को लेकर कई नाम सुर्खियो में हैं जिनमें अश्विनी कुमार का भी नाम रेस में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।  अश्विनी कुमार 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जो अबतक पांडुचेरी के चीफ सेक्रेटरी के पद पर विराजमान थे ।अश्विनी कुमार का तबादला कर उन्हें दिल्ली बुला लिया गया है।स्पेशल ऑफिसर की ज़िम्मेदारी सीनियर मोस्ट अधिकारी को ही दी जाएगी ,खासकर के जो चीफ सेक्रेटरी रैंक के हो।

बता दे कि 19 अप्रैल को गृह मंत्रालय द्वारा चार सीनियर अधिकारियों के तबादले का आर्डर जारी किया गया है। जिनमें 1987 बैच के आईएएस अधिकारी नरेश कुमार को दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है तो वही 1989 और 1992 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र व राजीव वर्मा को अरुणाचल प्रदेश व पांडुचेरी के चीफ सेक्रेटरी का भार संभालेंगे।इनमें चौथा नाम 1992 बैच के आईएएस अधिकारी अश्विनी कुमार का है जिनका तबादला पांडुचेरी के चीफ सेक्रेटरी से दिल्ली हुआ है। संभावनाएं यही जताई जा रही है कि अश्विनी कुमार को एकीकृत निगम के स्पेशल ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया जा सकता है ।

सनद रहे कि एकीकृत एमसीडी को लेकर जारी राजपत्र अधिसूचना के बाद अब सभी को इंतजार है गृह मंत्रालय के उस आदेश का जिसके बाद निगम भंग हो जाएगा और एमसीडी की कमान स्पेशल अधिकारी के हाँथ सौंप दी जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.