MCD एक्सक्लूसिव: यूनिफाइड एमसीडी को लेकर जारी हुए नोटिफिकेशन के बाद महापौरों व पार्षदों के कार्यकाल खत्म?

एकीकृत निगम को लेकर तैयार बिल पर राष्ट्रपति द्वारा मुहर लग जाने के बाद आज राजपत्र जारी कर दिया गया है ।अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या नोटिफिकेशन जारी कर देने के बाद महापौर और पार्षदों के कार्यकाल आज से खत्म माने जाएंगे? इसका जवाब है नहीं। जब तक केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस नोटिफिकेशन के आर्डर नहीं निकाल दिए जाते तब तक महापौर और पार्षद के कार्यकाल जारी रहेंगे ।

खबर यह है की किसी भी वक्त केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा ऑर्डर जारी किया जा सकता है। साथ ही यह भी खबर चल रही है की निगम के पार्षद व महापौर तब तक बने रहेंगे, जब तक उनका कार्यकाल खत्म नहीं हो जाता है।

यदि गृह मंत्रालय उससे पहले ऑर्डर जारी कर देता है तो उसमें दो बातें आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। पहला यह कि आर्डर तत्काल प्रभाव से जारी करने के आदेश निकाले जा सकते हैं या फिर आगे की डेट से निकाले जा सकते है। यदि ऑर्डर तत्काल प्रभाव से प्रभावी होता है तो उस कंडीशन में निगम को भंग माना जाएगा और सारा दारोमदार स्पेशल ऑफिसर के कंधे पर चला जाएगा। उस परिस्थिति में महापौर व पार्षद की शक्तियां खत्म हो जाएंगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.