यूनिफाइड MCD न्यूज़ : इन तीन ज़रूरी आदेशों के जारी होने के बाद ही निगमकर्मियों की चिंता पर लग सकेगा विराम…

भले ही एकीकृत निगम को लेकर तैयार राजपत्र की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। लेकिन जबतक ये तीन बड़े आदेश केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी नहीं कर दिया जाता तबतक पुराने ढ़र्रे पर ही निगम काम करता दिखाई देता रहेगा।

तीन ज़रूरी आदेश में सबसे पहले स्पेशल ऑफिसर का कमान जिस भी अधिकारी को सौपा जाएगा उसके नाम के साथ आदेश जारी होगा। उधर दूसरा आदेश मौजूदा दिल्ली नगर निगम (उत्तरी, पूर्वी व दक्षिणी) को भंग करने से संबंधित होगा। तो वहीं किस तिथि से संबंधित आदेश को लागू किया जा रहा है ,ये वह तीसरा और सबसे ज़रूरी आदेश होगा। इन तीन आदेशों के जारी होते ही निगम की कार्यशैली एक्टिव मोड पर दिखने लगेगी।

मालूम हो कि दिल्ली नगर निगम के एकीकृत होने की खबर के बाद निगमकर्मियों के बीच जैसे खुशी की लहर दौड़ रही है।साथ ही कई महीने से नहीं मिली पेंशन व सैलरी के अलावा पुराने बकाये की भी चिंता उनके बीच लगातार बनी हुई है।ऐसे में उन्हें इस बात का इंतजार है कि कब उनकी स्तिथि में सुधार होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.