एकीकृत MCD के पहले ही दिन आम आदमी पार्टी ने निगम के समक्ष रखा अपना पहला सवाल…

आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी नालों की सफाई ना करके दिल्ली को इस वर्ष भी जलमग्न करना चाहती है। दिल्ली में मॉनसून कभी भी आ सकता है लेकिन एमसीडी ने अपने अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई अबतक शुरू नहीं की है। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई के लिए जेसीबी की कमी के कारण एमसीडी को जेसीबी किराए पर लेना पड़ता है। एमसीडी को अबतक जेसीबी की व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया की शुरुआत तक नहीं की है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 5 जून के बाद कभी भी मॉनसून आ सकता है। पिछले कई सालों से हम देख रहे हैं कि एमसीडी के कारण दिल्ली बारिश के पानी से सराबोर हो जाती है। आपलोगों ने ऐसे कई वीडियो और फोटो देखे होंगे जिसमें बसों के अंदर तक पानी पहुंच जाता है। पिछले साल इसी कारण से एक साथी का देहांत हो गया था।

दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में 60 फुट व उनसे छोटे सभी नाले भाजपा शासित एमसीडी के अंतर्गत आते हैं। मॉनसून में सिर्फ 10-15 दिनों का समय बचा है। जहां इन नालों-नालियों की सफाई का काम अबतक खत्म हो जाना चाहिए था, एमसीडी ने सफाई की शुरुआत तक नहीं की है। छोटे-बड़े सभी नालों के लिए 1000 से अधिक संख्या में जेसीबी की आवश्यकता पड़ती है। तीनों निगमों को मिलाकर भी उनके पास 50 से अधिक जेसीबी उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए आवश्यकता अनुसार जेसीबी को किराए पर लिया जाता है, जिसमें कुछ वक्त लगता है। यह काम अबतक हो जाना चाहिए था लेकिन भाजपा ने इस प्रक्रिया की तक शुरुआत नहीं की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.