नार्थ एमसीडी में लगातार चल रही समस्याओं पर बोले आयुक्त संजय गोयल ..
आयुक्त ने ऐसे समाधान करने पर दिया ज़ोर
नार्थ एमसीडी में लगातार हो रही फंड की दिक्कत के बाद अब बहुत सारी परेशानियां सामने निकल कर आने लगी हैं। इस बात का जिक्र आयुक्त संजय गोयल ने स्थाई समिति की बैठक में किया।उन्होंने ये माना कि निगम में समस्याएं बहुत हैं। उन्होंने कहा कि समस्याएं बहुत है लेकिन एकसाथ मिलकर उन समस्याओं का समाधान भी निकाला जा सकता है।
आयुक्त ने डेलीब्रेटिव और ऐडमिनिस्ट्रेटिव विंग के एकसाथ मिलकर काम करने की बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि यदि दोनों का परस्पर साथ बना रहेगा तभी समाधान तक पहुंचना आसान होगा।