पहले ही दिन स्थाई समिति अध्यक्ष ने छेड़ दिया सैलरी का मुद्दा

कहा जबतक कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिलती ...

नार्थ एमसीडी की तनख्वाह का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीँ नेताओं के बीच ये चर्चा गर्माता दिखाई दे रहा है। बता दें कि बीते शुक्रवार को नार्थ एमसीडी के नवनिर्वाचित स्थाई समिति अध्यक्ष जोगी राम जैन ने अपने कार्यकाल के  पहले ही दिन इस मुद्दे को छेड़  दिया। 

जोगी राम  जैन ने बैठक के दौरान कहा कि हमारी प्राथमिकता कर्मचारियों को समय से वेतन देना है ।अभी जिस तरह से सैलरी को लेकर पेनडिंग्स चल रही है उसे जल्द से जल्द खत्म करना है। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने कर्मचारियों को  टाइम से सैलरी नहीं देंगे तो उन्हें भी काम करने में समस्या आएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.