हंसी आ रही थी भाजपा नेताओं को जब आप नेता विक्की गुप्ता..
निगम के काम इसलिए लंबे समय तक अटके रहते हैं क्योंकि...
बीते शुक्रवार को नार्थ एमसीडी स्थाई समिति की पहली बैठक में आप नेता विक्की गुप्ता अपने वक्तावव के बीच अचानक ही बोल उठे कहा..
“कुछ साथी हंस रहे है, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, हमे जनता के हक में बोलना चाहिए और मैं बोलूंगा।
असल मे स्थाई समिति की बैठक में बधाई दे रहे सभी नेताओं के बीच जब आप नेता विक्की गुप्ता की बारी आई तो उन्होंने कहा कि निगम के काम इसलिए लंबे समय तक अटके रहते हैं क्योंकि स्थाई समिति की मीटिंग बराबर नहीं रखी जाती है। इसलिए वीकली मीटिंग बुलाई जाए ताकि निगम की स्थिति में सुधार हो और जनता का कुछ भला हो सके।
इतना बोलते ही उनके बगल पक्ष में बैठे भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए गुप्ता ने कहा
“कुछ साथी हंस रहे है, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, हमे जनता के हक में बोलना चाहिए और मैं बोलूंगा।
इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता छैल बिहारी गोस्वामी ने कहा कि वे दूसरे विषय पर हंस रहे है।