MCD इलेक्शन स्पेशल: वार्डों के परिसीमन के लिए गठित समिति पर “आप” ने उठाये सवाल तो मिल गया ये सॉलिड जवाब…

बजाते रहो न्यूज़, श्रावणी मिश्रा भूपति

एमसीडी चुनाव को लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ चुकी है । यही कारण है कि परिसीमन को लेकर तीन सदस्यीय समिति के गठन की सूचना केंद्र द्वारा जारी कर दी गई है। 

लेकिन इसके विपरीत आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि 3 सदस्य समिति का गठन पूरी तरह से निराधार है, क्योंकि जब तक वार्डों की संख्या तय नहीं कर दी जाती है तब तक परिसीमन का कोई मतलब ही नहीं बनता है।

आज एक प्रेस वार्ता के जरिए आप विधायक आतिशी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा परिसीमन के नाम पर 3 सदस्य समिति का गठन करना केवल गुमराह करने जैसा है क्योंकि बिना वार्डों की संख्या जाने आखिर परिसीमन कैसे संभव है।

आतिशी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता नीलकंठ बक्शी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का काम केवल लोगों को गुमराह करना है ।लेकिन जनता समझदार है और वो ये भलीभांति जानती है कि 3 सदस्यीय समिति पूरी दिल्ली की पड़ताल करने के बाद ही ये तय कर सकती है कि वार्डों की संख्या कितनी होनी चाहिए। 

बक्शी ने बताया कि इसबार जनगणना के साथ साथ क्षेत्रफल को भी आधार बनाकर वार्डों की संख्या तय की जाएगी।यही कारण है कि 3 सदस्यीय समिति बनाई गई है। इस बात को जानते हुए भी आम आदमी पार्टी गलत तरीके से .परोसने का काम कर रही है। यही काम अप्प के नेता लगातार करते रहते है लेकिन पब्लिक समझदार है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.