MCD बड़ी खबर: निगम के मेंटर शिक्षक पर महिला शिक्षिका ने लगाया छेड़छाड़ व बदसलूकी का आरोप..

बजाते रहो न्यूज़ , श्रावणी मिश्रा भूपति

दिल्ली नगर निगम में कार्यरत एक महिला शिक्षिका के साथ उसी स्कूल के मेंटर शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ और बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। मामला दिल्ली के एमसीडी स्कूल से जुड़ा है जहां की एक महिला शिक्षिका ने उसी स्कूल में कार्यरत मेंटर शिक्षक दिलीप भारती के खिलाफ छेड़छाड़ और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।

इस पूरे मामले पर बजाते रहो न्यूज़ ने दोनों ही पक्ष से बात की तो पीड़ित महिला शिक्षिका ने बताया कि यह पूरी घटना अगस्त महीने की है। जब वे अपनी कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही थी। इसी बीच दिलीप भारती  उनकी कक्षा में आते हैं और काम दिखाने के एवज में महिला शिक्षिका के साथ बदतमीजी करते हैं। साथ ही आपत्तिजनक भाषा से महिला शिक्षिका को वह संबोधित भी करते हैं । जब महिला शिक्षिका उनसे विद्रोह करती हैं तो वह क्लास में बैठे छात्रों के सामने उनके साथ गाली गलौज और बदतमीजी भी करते हैं। यही नहीं महिला शिक्षिका ने बताया कि इतना हो जाने के बावजूद स्कूल की प्रिंसिपल के साथ विभाग के आला अधिकारी भी उनकी तकलीफ सुनने के बजाय उस मेंटर शिक्षक का सहयोग कर रहे हैं।

वहीं इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखते हुए दिलीप भारती ने बजाते रहो न्यूज़ को बताया कि महिला शिक्षिका द्वारा उन पर लगे सारे आरोप गलत हैं। दिलीप ने बताया कि यह सब उनकी अच्छी छवि को बिगाड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है।दिलीप ने बताया कि सभी मेंटरो को दिल्ली नगर निगम स्कूलों के बेहतर विकास की जिम्मेदारी दी गई है जिसे गंभीरता से लेते हुए वह कार्य कर रहे हैं।इसी कड़ी में वे अपना कार्य करते हुए महिला शिक्षिका के क्लास में जाकर उनसे पढ़ाई को लेकर पूछताछ की थी।

दिलीप ने बजाते रहो न्यूज़ को बताया की पूरी घटना को महिला शिक्षिका द्वारा गलत तरीके से परोसा गया है ।दिलीप ने कहा कि यही नहीं उन्हें  यूनियन के लोगों ने बुरी तरह से धमकाया भी और कहा कि अपने काम से केवल मतलब रखो वरना उसका अंजाम सही नहीं होगा ।

दिलीप ने बताया कि उस दिन के बाद से वे इतना डर चुके हैं कि स्कूलों को विजिट करना उन्होंने बंद कर दिया है। दिलीप ने बताया की महिला शिक्षिका उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रही है क्योंकि उनके काम में उन्हें जो कमियां दिखाई दी उसके खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई है।

दिलीप ने बताया शिक्षिका को लेकर लगातार शिकायत रहती है कि वे क्लास में गंभीरता से बच्चों को पढ़ाने की जगह फोन में लगी रहती हैं।साथ ही अपनी कक्षा से जुड़े सभी कार्य उनके पेंडिंग रहते हैं इसी बात को लेकर वे महिला शिक्षिका के क्लास में गए थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.