MCD: मेयर के पद को लेकर शुरू हुआ छीछालेदर..मामला पहुँचा एसीबी

बजाते रहो न्यूज़

*नवनिर्वाचित पार्षद मोनिका पंत ने आम आदमी पार्टी नेता शिखा गर्ग के विरूद्ध ए.सी.बी. में राजनीतिक लोभ प्रलोभन देने की शिकायत दर्ज कराई*

दिल्ली भाजपा की आनंद विहार से नवनिर्वाचित पार्षद डा. मोनिका पंत ने आज सांय पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक  विजेन्द्र गुप्ता के साथ एंटी करप्शन विभाग के प्रमुख श्री मधुर व्यास से मुलाकात कर उन्हे आम आदमी पार्टी की नेता  शिखा गर्ग के विरूद्ध एक शिकायत सौंपी। इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता  प्रवीण शंकर कपूर एवं  अजय सहरावत भी उपस्थित थे।

शिकायत दर्ज करवाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुऐ विधायक  विजेन्द्र गुप्ता ने कहा की डा. मोनिका पंत को राजनीतिक लोभ प्रलोभन देकर सदन मे क्रास वोटिंग करवाने के इस मामले ने आम आदमी पार्टी का काला चेहरा बेनकाब किया है। यह साफ दर्शाता है की आम आदमी पार्टी चुनाव में मिले कमजोर बहुमत से बौखला गई है और अब अन्य पार्टियों को तोड़ने मे लगी है।

डा. मोनिका पंत ने कहा की  शिखा गर्ग ने खुद को आप सांसद  सुशील गुप्ता का प्रतिनिधि बता कर मुझे सम्पर्क किया और मुझसे मेरा पता मांग कर मेरे घर आई जो सी.सी.टी.वी. मे कैद हुआ। उन्होने मुझे सदन मे क्रास वोटिंग के बदले महत्वपूर्ण पद एवं क्षेत्र के लियें विशेष फंड देने का प्रलोभन दिया जिसकी मैंने आज शिकायत दर्ज करवाई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.