MCD: दिल्ली नगर निगम के परिणाम के बाद अब मेयर पद के लिए तैयार हो चुके ये फाइनल नाम..जल्द लगेगी मुहर…

बजाते रहो न्यूज़ , श्रावणी मिश्रा भूपति

दिल्ली नगर निगम के 5 साल के कार्यकाल में एक नहीं बल्कि 5 मेयर होंगे।नियम के अनुसार एमसीडी में हर साल एक नया मेयर होता है।

पहले साल मेयर का पद महिला के लिये रिजर्व होता है तो दूसरा साल जनरल के लिये, जबकि तीसरा साल मेयर का पद किसी अनुसूचित जाति सीट से जीते पार्षद के नाम होता है। बाकी के बचे दो साल जनरल सीट पर दो अलग-अलग मेयर होते हैं।

चुनाव के नतीजे आने के बाद, जब सदन की पहली बैठक होती है तब मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होती है। ये बैठक नगर निगम कमिश्नर के तरफ से बुलायी जाती है।

जिसके बाद चुने गए पार्षदों में से कुछ पार्षद मेयर पद के लिए नामांकन करते हैं और फिर पार्षद ही मेयर का चुनाव करते हैं। दिल्ली नगर निगम के मौजूदा एक्ट के अनुसार, हर साल अप्रैल में पहली बैठक में नया मेयर और डिप्टी मेयर चुना जाता है।

मेयर के चुनाव के लिये दिल्ली विधानसभा स्पीकर के तरफ से 14 विधायक भी मनोनीत किये जायेंगे, जो मेयर चुनाव के लिए वोट करेंगे और साथ ही दिल्ली के सभी 7 सांसद और 3 राज्यसभा सांसद के पास भी इस चुनाव में वोट करने का अधिकार होगा। चूंकि नगर निगम के एकीकरण और परिसीमन के बाद इस बार चुनाव देरी से हुये है और मौजूदा एक्ट के हिसाब से हर साल अप्रैल में निगम की पहली बैठक होती है और इस बैठक में मेयर का चुनाव होता है।

इस लिहाज से देखा जाए तो जो महिला पहली मेयर होगी, उनका कार्यकाल क़रीबन 3 महीने का ही रहेगा।बताया जा रहा है कि मेयर के चुनाव की इस पूरी प्रक्रिया में अभी करीब 2 हफ्ते का वक्त लग सकता है।इसलिये मेयर कौन होगा इस बात को लेकर चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में काफी ज्यादा हैं।

अब आइये बात कर लेते हैं कि कौन हो सकती है इसबार की पहली महिला महापौर ? 

1. पहला नाम है प्रोमिला गुप्ता का. प्रोमिला गुप्ता दिल्ली महिला आयोग की सदस्य रह चुकी हैं और आम आदमी पार्टी की काफी सक्रिय सदस्य हैं. प्रोमिला गुप्ता तिमारपुर के 11 नंबर वार्ड से चुनाव जीती है।
2. दूसरा नाम सारिका चौधरी का है. सारिका भी दिल्ली महिला आयोग की सदस्य रह चुकी हैं और आम आदमी पार्टी की संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. सारिका दरियागंज के वार्ड नंबर 142 से चुनाव जीती हैं।
3. तीसरा नाम है AAP की दिल्ली महिला इकाई की अध्यक्षा निर्मला कुमारी, निर्मला कुमारी भी शुरुआती दिनों से ही पार्टी के साथ है और पार्टी के संगठन के लिये काम भी करती रही हैं. निर्मला कुमारी विकासपुरी के सैनिक एन्क्लेव वार्ड नंबर 112 से चुनाव जीती है।
4. चौथा नाम है आम आदमी पार्टी की SC/ST विंग की उपाध्यक्ष प्रियंका गौतम, प्रियंका घडौली के वार्ड नंबर 194 से चुनाव जीती हैं. फिलहाल अभी ये सिर्फ वो नाम हैं, जिन पर चर्चाएं हो रही हैं, हालांकि मेयर के नाम पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.