दिल्ली के लिए सीएम ने कर दिया बड़ा ऐलान कहा चाहे जितना फंड लगे..

बजाते रहो न्यूज़,

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए एक बड़ा ऐलान कर दिया है अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि

बच्चों की शिक्षा पर चाहे जीतने पैसे खर्चने पड़ें, हम खर्चेंगें। हम अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देंगें। कल को इन्ही बच्चों में से कोई देश का प्रधान मंत्री बनेगा। हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई अनपढ़ व्यक्ति देश का PM बने।

सीएम के इस ट्वीट पर लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे डाली। आइये एक बार उस पर भी नजर घुमा लेते हैं..

गौरव पांडे लिखते हैं ..

माननीय..सिर्फ प्रधानमंत्री ही क्यों? हमें पार्षद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति कोई भी अनपढ़ नहीं चाहिए? न ही ऐसा मंत्री और सांसद चाहिए जो जेल जाए।देश के भविष्य को संवारने के लिए शराबबंदी भी होनी चाहिए।

चंद्रपकाश ने लिखा…

वाकई, भविष्य में कोई कुपढ़ और आत्मश्लाघी व्यक्ति पीएम तो क्या दिल्ली जैसे किसी यूटी का फिर सीएम न बने। बच्चों में इतनी जागरूकता जरूरी है। कबीर जैसे अनपढ़ भी महान होते हैं लेकिन K यानी कुपढ़ खतरनाक, बहुत खतरनाक होते हैं। दिल्ली और देश आज देख भी रहा है।

मानिक गोयल ने लिखा..

ठीक है लेकिन पंजाब से क्या दुश्मनी थी जो हमे +2 पास मुख्यमंत्री दे दिया। 🥲

निशांत ने लिखा…

क्या मजाक है केजरीवाल जी, शिक्षा पे खर्च ?? दारू के नए नए ठेके खोल के कमीशन खाने वाली आपकी पार्टी और उसका भ्रष्टाचारी शिक्षा मंत्री जो जेल में है एक कलंक है। आपकी पढ़ाई देश देख रहा है झूठ बोलना, अपनी बात से पलटना और ऐसे👇 बात करने वाला अनपढ़, अहंकारी, बदतमीज कहलाता है। जैसे आप

धीरज ठाकुर लिखते हैं…

सही बात इस में कोई सत्येन्द्र जैन और मनिष सिसोदिया न बने और जैल जाए , वोट लिये हो तो सेवा तो करना पड़ेगा बराबर करना पड़ेगा ,
चाहे जैसे करो घी लेकर या घी देकर

अवधेश कुमार मिश्र लिखते हैं.

जो JEE के एंट्रेंस को पास नही कर सका कारपोरेट की सीट से एडमिशन पाकर दारू घोटालेबाज बना वो क्या शिक्षा देगा सडजी टैक्सपेयर्स की गाढ़ी कमाई को फ्री फ्री में लूट कर अपनी जेब भरता रहे ।मंत्री तिहाड़ जेल की शोभा बढ़ाते रहे वह ज्ञान दे रहा है जिसने अन्ना जी को दांव दे दिया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

1 Comment
  1. Raj Kumar bidla says

    केजरीवाल जी आपके पास बेशरमी के अलावा कोई मुद्दा नही रहा है कमजोर विपक्ष की तरह 15 20 दिन बस अनपढ़ अनपढ़ बोला जा रहा अगर यही सब चलता रहा तो बोलने को भौकना भौकना कहते नजर आयेगे लोग 😂🤣😂 मतलब बताने की आवश्यकता है क्या

    वैसे आपकी पढाई का क्या फायदा हुआ इतना पढने के बाद भी आप अनपढ़ वाले पद पर हो मुख्यमंत्री तो अनपढ़ बन सकता आपने कौन से गोबर में तीर मार दिये 😂🤣😂
    आपकी पढाई का तब फायदा होता जब इंकमटेक्स विभाग मे रह कर कुछ अच्छा करते वहां से तो आप भाग गये थे क्यूँ भागे थे ये विपक्ष कमजोर वरना आपके पास इसका जवाब नही होगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.