MCD: इस बड़ी समस्या पर अधिकारियों साथ हाई लेवल बैठक के बाद मेयर के कड़क आदेश

बजाते रहो न्यूज़

*वेक्टर बोर्न बीमारियों को लेकर एमसीडी अलर्ट, मेयर ने ‘डीएमसी’ अभियान चलाने के‌ दिए निर्देश*

*- सभी जोन में एमसीडी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिये डेंगू-मलेरिया-चिकनगुनिया (डीएमसी) अभियान शुरू करेगा- डॉ शैली ओबरॉय*

*- सभी 250 वार्ड़ में आरडब्ल्यूए, स्थानीय पार्षद व स्कूली छात्रों के सहयोग से व्यापक स्तर पर जनजागरूता अभियान चलाये जाएंगे- डॉ शैली ओबरॉय*

*- मलेरिया इंस्पेक्टर, सहायक मलेरिया इंस्पेक्टर व जनस्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के लिये होगा सेमीनार- डॉ शैली ओबरॉय*

*- केजरीवाल सरकार के साथ मिलकर दिल्ली की जनता को इन बीमारियों से छुटकारा दिलाएंगे- डॉ शैली ओबरॉय*

*- इन बीमारियों के नियंत्रण के लिये दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के साथ मिलकर युद्धस्तर पर कार्रवाई की जायेगी- आले मोहम्मद इकबाल*

*- जहां अधिक मच्छर प्रजनन पाया जाता उन स्थानों को चिन्ह्रित कर दवा का छिड़काव किया जाए- मुकेश गोयल*

*नई दिल्ली, 10 मई, 2023*

दिल्लीवासियों को वेक्टर बोर्न बीमारियों से बचाने के लिए एमसीडी ने कमर कस ली है। मेयर ने ‘डीएमसी’ अभियान चलाने के‌ निर्देश दिए हैं। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि सभी जोन में एमसीडी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिये डेंगू-मलेरिया-चिकनगुनिया (डीएमसी) अभियान शुरू करेगा। सभी 250 वार्ड़ में आरडब्ल्यूए, स्थानीय पार्षद व स्कूली छात्रों के सहयोग से व्यापक स्तर पर जनजागरूता अभियान चलाये जाएंगे। केजरीवाल सरकार के साथ मिलकर दिल्ली की जनता को इन बीमारियों से छुटकारा दिलाएंगे।

मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने मच्छरजनित बीमारियों पर नियंत्रण के लिये जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और सभी जोन के उपायुक्त के साथ सिविक सेंटर में आज उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें वेक्टर बोर्न डिजीज को रोकने के लिए योजना तैयार की गई। बैठक में मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम द्वारा सभी जोन में मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम व बचाव के लिये डीएमसी (डेंगू-मलेरिया-चिकनगुनिया) अभियान शुरू करेगा। सभी 250 वार्ड़ में व्यापक स्तर पर विभिन्न जनजागरूता अभियान व कार्यक्रम चलाये जाएंगे। जिसमें आरडब्ल्यूए, स्थानीय पार्षद व स्कूली छात्रों को शामिल किया जायेगा। इसके अलावा बार बार मच्छर प्रजनन पाये जाने पर उल्लंघन कर्ताओं के खिलाफ चालान काटा जायेगा और कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।

उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य के लिये मलेरिया इंस्पेक्टर, सहायक मलेरिया इंस्पेक्टर व जनस्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के लिये 16 मई को सेमीनार आयोजित किया जाएगा। साथ ही डीबीसी कर्मचारियों व फील्ड कर्मियों की लगातार निगरानी की जायेगी, ताकि वह सुचारू रूप से अपना कार्य करें। दिल्ली नगर निगम ड़ेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिये हरसंभव प्रयास कर रहा है। दिल्ली सरकार के सहयोग के साथ दिल्ली की जनता को इन बीमारियों से छुटकारा दिलायेगा।

डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम की जिम्मदारी दिल्ली नगर निगम की होती है, लेकिन दिल्ली सरकार ने पिछले कई वर्षों से प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों के द्वारा नागरिकों में इन बीमारियों के बारे में जागरूकता विकसित की है। इस वर्ष इन बीमारियों के नियंत्रण के लिये दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के साथ मिलकर युद्धस्तर पर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही निगम द्वारा विभिन्न एजेंसियों जैसे कि डीएमआरसी, दिल्ली जल बोर्ड, डीडीए आदि को मच्छरजनित बीमारियों के लिये एहतियात और नियंत्रण संबंधी विशेष परामर्श भी जारी किया गया।

सदन के नेता मुकेश गोयल ने कहा कि आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, सामाजिक सस्थाएं और निगम स्कूलों के छात्रों इस डीएमसी अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दें। जहां अधिक मच्छर प्रजनन पाया जाता उन स्थानों को चिन्ह्रित किया जाये। उन स्थानों पर विशेषरूप से दवा का छिड़काव किया जाना चाहिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.