खबरदार MCD वालों !! मेयर मैडम का आया है बड़ा आदेश….अगर कही कोई गड़बड़ी हुई तो तुरंत हो जायेगी…

बजाते रहो न्यूज़

*अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों से पैसे मांगने वाले स्टाफ को तुरंत प्रभाव से किया जाएगा बर्खास्त- डॉ शैली ओबरॉय*

*- दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय डिप्टी मेयर के साथ किया स्वामी दयानंद अस्पताल का दौरा*

*- मेयर ने अटेंडेंटस के बैठने का इंतजाम करने, टूटे शेड्स को ठीक करने और ख़राब पंखे ठीक करने के निर्देश दिये*

*- अस्पताल के डॉक्टर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर एमएस से रिपोर्ट मांगी है- डॉ शैली ओबरॉय*

*- अस्पताल में सीटी स्कैन और डायलिसिस की व्यवस्था जल्द की जाएगी शुरू- डॉ शैली ओबरॉय*

*- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है, इसके लिए हम हरसंभव कार्य कर रहे हैं- डॉ शैली ओबरॉय

*नई दिल्ली, 11 मई, 2023*

दिल्ली की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय निरंतर एमसीडी के अस्पतालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहीं हैं। इसी कड़ी में आज वह स्वामी दयानंद अस्पताल पहुंची। अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों से पैसे मांगने की शिकायत मिलने पर चेतावनी दी की रिश्वत लेने वाले स्टाफ को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाएगा। इसके साथ ही मेयर ने अटेंडेंटस के बैठने का इंतजाम करने, टूटे शेड्स को ठीक करने और ख़राब पंखे ठीक करने के निर्देश दिये।

दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबराय ने आज शाहदरा स्थित स्वामी दयानन्द अस्पताल का निरीक्षण किया। मेयर ने अस्पताल में मरीजों से बात की। साथ ही स्त्री रोग, नवजात शिशु सघन चिकित्सा इकाई, डिलीवरी रूम, ओटी, जनरल ओपीडी का दौरा कर व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों, मशीनों, दवाइयों और ऑक्सीजन की आपूर्ति और साफ सफाई के बारे में विस्तार से बात की। मेयर डॉ शैली ओबरॉय को अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में सीटी स्कैन और डायलिसिस की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में जल्द से जल्द ये सुविधाएं शुरू करवाने के निर्देश दिये।

इस दौरान सामने आया की अस्पताल का स्टाफ और गार्ड मरीजों और उनके अटेंडेंट से पैसे मांगते हैं। इससे नाराज़ होकर डॉ शैली ओबेरॉय ने सख्त निर्देश किए कि यदि कोई अनुचित रुप से पैसे मांगता है तो उसकी शिकायत चिकित्सा अधीक्षक या हमसे करें। इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। दोषी को बर्खास्त या निलंबित किया जायेगा। भ्रष्टाचार को लेकर हम ज़ीरो टॉलरेंस नीति का अनुसरण करते हैं। इस संबंध में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि पिछले दिनों एक डॉक्टर पर लोगों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इसके ऊपर एमएस से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

*अटेंडेंटस के बैठने के लिए की जाए उचित व्यवस्था*

मेयर ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में ओपीडी के बाहर अटेंडेंटस के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जाए। साथ ही टूटे शेड्स को ठीक करने और आवश्यकतानुसार नये पंखे लगाने के भी निर्देश दिये। साथ ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिये।

डॉ शैली ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हम हरसंभव कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल, स्थानीय पार्षद मोहिनी जीनवाल, शाहदरा उत्तरी उपायुक्त संजीव कुमार मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ रजनी खेडवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.