MCD : इस बड़े मुद्दे पर महापौर ने अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक

बजाते रहो न्यूज़

*नई दिल्ली, 18 मई, 2023*

प्राथमिक उपचार समिति के तहत हर जोन में पांच डिस्पेंसरी का चयन किया जाएगा। पहले चरण में पूरी दिल्ली में 60 डिस्पेंसरी का कायाकल्प किया जाएगा। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर हर जोन से पांच डिस्पेंसरी की लिस्ट मांग ली है। इसके अलावा कमेटियों के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि अगले सप्ताह तक पूरी हो जाएगी।

दिल्ली नगर निगम में भी रोगी कल्याण समिति की तर्ज पर प्राथमिक उपचार समिति का गठन किया जा रहा है। इसके संबंध में मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने गुरुवार को सिविक सेंटर में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें प्रत्येक जोन से 5 बदहाल डिस्पेंसरी की सूची मांगी। है। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि यह कमेटी अस्पताल और डिस्पेंसरी की मॉनिटरिंग का काम करेगी। इसके साथ ही मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हों, यह सुनिश्चित करेगी। प्रत्येक जोन से पांच डिस्पेंसरी के नाम दें। इनका पहले चरण में विकास किया जाएगा। इसके अलावा पीयूएस के तहत कमेटियों का गठन अगले सप्ताह किया जाएगा।

मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि कमेटी एमसीडी के‌ अस्पतालों की मॉनिटरिंग का काम करेगी। इसके अलावा मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगी‌। सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल को एमसीडी में लागू किया जाएगा।

डिप्टी मेयर डॉ आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर पीयूएस का गठन किया गया है। दिल्ली में रोगी कल्याण समिति के जरिए आम आदमी पार्टी ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया है। प्राथमिक उपचार समिति एमसीडी की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगी। यह समिति स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में फ्लाईओवर का काम करेगी। नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि मरीज और कर्मचारियों की दिक्कतों को दूर किया जाएगा। इस कमेटी के गठन के बाद वित्त संबंधी दिक्कते दूर होंगी। मरीजों को दवाएं अच्छी मिलेंगी और डिस्पेंसरी की हालत सुधरेंगी। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त अलका शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

*दस सदस्यीय होगी कोर कमेटी*

प्राथमिक उपचार समिति की कोर कमेटी और सब कमेटी का अगले सप्ताह गठन किया जाएगा। दस सदस्यीय कोर कमेटी में मेयर, डिप्टी मेयर, नेता सदन, दो एमसीडी के अधिकारी, तीन डॉक्टर और दो सोशल वर्कर होंगे। वहीं 12 जोन में सब कमेटी गठित होगी। प्रत्येक सब कमेटी में 4 पार्षद, 2 नॉमिनेटेड मेंबर और एक डॉक्टर को शामिल किया जाएगा। दोनों कमेटियों का कार्यकाल एक साल के लिए होगा। हर साल कमेटियों में सदस्य बनाए जाएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.