MCD : मेयर की ताजा बड़ी घोषणा… तीन महीने के अंदर सबसे पहले होगा ये वाला काम..

बजाते रहो न्यूज़

*एमसीडी पहले चरण में 150 से‌ ज्यादा पार्क विकसित करेगा, तीन माह में काम होगा पूरा- डॉ शैली ओबरॉय*

*मेयर ने सीएम अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के पार्कों को हरा-भरा बनाने के विजन को साकार करने के लिए समीक्षा बैठक की*

*- एमसीडी पहले चरण में एक एकड़ से बड़े पार्कों को विकसित करेगी- डॉ शैली ओबरॉय*

*प्रत्येक जोन में एक पिंक पार्क और एक स्कल्प्चर पार्क विकसित किया जाएगा- डॉ शैली ओबरॉय*

*नई दिल्ली, 22 मई, 2023*

मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने सीएम अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के पार्कों को हरा-भरा बनाने के विजन को साकार करने के लिए समीक्षा बैठक की। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि एमसीडी पहले चरण में 150 से‌ ज्यादा पार्क विकसित करेगा। इसके अलावा प्रत्येक जोन में एक पिंक पार्क और एक स्कल्प्चर पार्क बनाएगा।

दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने एमसीडी के पार्कों को विकसित करने के संबंध में आज निगम अधिकारियों के साथ सिविक सेंटर में उच्चस्तरीय बैठक की। इसमें सभी 12 जोन के अधिकारियों के साथ विस्तृत प्लान पर भी चर्चा की गई। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बैठक के दौरान बताया कि दिल्ली नगर निगम द्वारा पहले चरण में 150 से ज्यादा पार्कों को विकसित किया जाएगा। सभी पार्कों की जोन वाइज सूची तैयार हो गई है। मेयर ने बैठक के दौरान अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन को समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।

मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली के पार्कों को हरा-भरा बनाने के विजन को साकार करना है। पहले चरण में एक एकड़ से ऊपर के पार्कों को तीन माह के भीतर विकसित किया जाएगा। इसमें पार्कों में घास से लेकर पौधे लगाए जाएंगे। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार नागरिकों को हर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम प्रत्येक ज़ोन में एक पिंक पार्क और एक स्कल्प्चर पार्क विकसित करेगी। इस तरह एमसीडी में पहले चरण में 12 पिंक पार्क और 12 स्कल्प्चर पार्क बनाए जाएंगे। इसकी जोन वाइज जल्द लिस्ट बनायी जाएगी। पिंक पार्क मुख्यतः पिंक थीम पर महिलाओं के लिए विकसित किए जाएंगे। वहीं स्कल्प्चर पार्क वेस्ट/कबाड़ से बनी कलाकृतियों से विकसित किए जाएंगे। ये दोनों पार्क बहुत सुंदर वह आकर्षक होंगे।

*हर जोन में पार्क होंगे विकसित*

एमसीडी की ओर से सेंट्रल जोन 17, साउथ जोन 10, करोल बाग जोन 10, सिटी एसपी जोन 05, शाहदरा नॉर्थ जोन 22, शाहदरा साउथ जोन 13, नरेला जोन 06, रोहिणी जोन 28, वेस्ट जोन 06, नजफगढ जोन 17, केशवपुरम जोन 18 और सिविल जोन 5 में पार्क विकसित किए जाएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

1 Comment
  1. Raj Kumar Bidla says

    आदरणीय महापौर महोदया जी उद्यान विभाग में सफाई कर्मचारीयो मालीयो की रिक्तिया पर तो चिंतन कर ले मेङम जी और कृपया ठेकेदारी प्रथा से दूर रखना plzz

Leave A Reply

Your email address will not be published.