MCD: दिल्ली नगर निगम में सैलरी/पेंशन पर मचा है बवाल..कर्मचारियों ने पूछा हर महीने के पहले हफ्ते वाले वादा का क्या हुआ??

बजाते रहो न्यूज़ 

दिल्ली नगर निगम में भले ही अरविंद केजरीवाल की सरकार बन गई है लेकिन आज तक तनख्वाह और पेंशन की दिक्कत वैसे ही बनी हुई है जैसे कि पहले थी।

बता दें कि नगर निगम चुनाव के समय केजरीवाल सरकार ने निगम में कार्यरत कर्मचारियों से यह वादा किया था कि यदि निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हर महीने के पहले हफ्ते में ही सभी की सैलरी और पेंशन दे दी जाएगी।लेकिन सैलरी और पेंशन की दिक्कत आज भी दिल्ली नगर निगम में बनी हुई है।

नगर निगम के कर्मचारियों और पेंशन धारकों के मुताबिक बीते मई महीने की तनख्वाह और पेंशन उनके खाते में अभी तक नहीं आई है जबकि जून का महीना लगभग खत्म होने की कगार पर है।ऐसे में अरविंद केजरीवाल का चुनावी वादा निगमकर्मियों को फिलहाल ठेंगा दिखा रहा है।

कर्मचारियों और पेंशनधारियों के मुताबिक इस समस्या को लेकर न तो शासन और न ही प्रशासन अपनी ओर से कोई जवाब दे रहा है। कर्मचारियों ने केजरीवाल सरकार के सामने रखा है सवाल कि हर महीने के पहले हफ्ते में तनख्वाह और पेंशन देने का जो केजरीवाल जी ने वादा था उसे अब वे पूरा क्यों नहीं कर रहे है ?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

1 Comment
  1. Raj Kumar bidla says

    हाथी के दांत…..😊

Leave A Reply

Your email address will not be published.