MCD: मेयर का ऐलान.. इस बड़े संकट का जल्द होने जा रहा है निपटारा…

बजाते रहो न्यूज़

*नई दिल्ली, 28 जून, 2023*

मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने सिविल लाइंस और रोहिणी क्षेत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों में सफाई के संकट को दूर किया जाएगा। प्रत्येक जोन में स्ट्रीट लाइटें और पार्कों में बेंच एक महीने के अंदर लगाई जाएंगी। दिल्ली सरकार के साथ मिलकर जीर्णोद्धार का काम किया जाएगा।

मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने आज सिविल लाइंस और रोहिणी क्षेत्रों के पार्षदों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इसमें अधिकारियों ने क्षेत्र की समस्याओं
जिसमें उपायुक्त श्री बीपी भारद्वाज और निधि मलिक सहित उच्चस्तरीय क्षेत्रीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में पार्षदों द्वारा पार्कों के रख-रखाव, बाजारों में अवैध अतिक्रमण, ऑटो टिप्परों की भारी कमी, अवैध पार्किंग, आवारा पशुओं की समस्या, शिक्षकों की कमी, पशु पकड़ने वाले कर्मियों की कमी, पर्यावरण सहायक, माली सहित स्टाफ की कमी से अवगत कराया गया। इसके अलावा दोनों जोनों में ढलाव घर और कॉम्पैक्टर की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उचित कचरा प्रबंधन के लेकर मेयर डॉ. ओबरॉय ने पार्षदों की इस मांग को पूरा करने और आवश्यक सुविधाओं की स्थापना को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा कि प्रत्येक जोन में स्ट्रीट लाइटें और पार्कों में बेंच एक महीने के अंदर लगाई जाएंगी। एमसीडी में 250 जेई की नियुक्ति की जाएगी। कई अनाधिकृत कॉलोनियों की वजह से सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। इस दिक्कत को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। लोगों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जाएगा।

*दिल्ली सरकार के साथ मिलकर किया जाएगा जीर्णोद्धार का काम*

बैठक में पार्षदों ने बताया कि जोन में सामुदायिक केंद्र और स्कूलों के भवनों की मरम्मत की आवश्यकता है। इसको लेकर मेयर ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि हर जोन से 5 स्कूल चुने गए हैं, जिन पर दिल्ली सरकार के साथ मिलकर जीर्णोद्धार का काम किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.