दिल्ली के रोहिणी में हज़ारो की संख्या के बीच बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुई जगन्नाथ रथ यात्रा

बजाते रहो न्यूज़

भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की बाहुड़ा यात्रा (समापन समारोह) 28 जून को दिल्ली के रोहिणी, सेक्टर- 11, नई  जगन्नाथ मंदिर में बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।

सुबह 10 बजे हजारों की संख्या में भगवान जगन्नाथ प्रेमी मदिर प्रांगण में एकत्रित हुए । बेद और मंत्रोच्चारण, के साथ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा ओर सुदर्शनकी मूर्तियों को सुशोभित कर रथ पर बैठाए गया ।

दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और क्षेत्रीय विधायक  विजेन्द्र गुप्ता उपस्थित हो कर पूजा अर्चना की। गुप्ता ने कहा भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा पिछले  21 साल से रोहिणी क्षेत्र में निक!ली ज! रही हे, जिसका श्रेय ओड़िया समाज (पंजीक्रुत) रोहिणी को जाता है, और समाज के लोग धन्यवाद के पात्र है। उनके अथक प्रयास से यह यात्रा हर साल निकाली जाती है।

गुप्ता ने कहा कि जगन्नाथ मंदिर निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करने के लिए डी.डी.ए को पत्र लिखूंगा और रोहिणी क्षेत्र में भव्य मंदिर बनाने के लिए तन,मन, धन से लगूंगा।

उधर राजा निखिल अग्रवाल जी द्वारा छेरापहांरा के बाद 2.30 बजे रथयात्रा की सुभारंभ हुआ ,और यह यात्रा मौसी माँ मंदिर सेक्टर 9, सत्यम शिवम सुंदरम मंदिर रोहिणी से सुरु होकर सेक्टर 15, सेक्टर 16,17 होतेहुए सेक्टर 11, जगन्नाथ मंदिर में समाप्त हुआ।

दिली जगन्नाथ रथयात्रा आयोजन समिति के अध्यक्ष  गोवर्धन ढल, ओड़िया समाज रोहिणी अध्यक्ष  सनातन लेंका, उपाध्यक्ष  मुक्तेश्वर सिंह महासचिव  राजेंद्र राउत, के अतिरिक्त संस्ता के सभी पदाधिकारी (गोबिंद बिस्वाल, गदाधर बेहरा, प्रशांत साहू; दिबाकर राउत, संन्यासी प्रधान, अतुल्य पांडा, ललित परिदा, विनोद चौरसिया, अमन गोयल, सुदर्शन बंसल, अमर पढिहारी, दिलीप, ऋषिकांत, बिस्नु जेना, अजय, खगेश्वर, प्रदीप, प्रकाश, शरत शर्मा विनोद यादव) आदि रथ यात्रा की संचालन किया ।

कार्यक्रम में रोहिणी के अलावा प्रीतमपुरा, शालीमार बाग, पीरागढ़ी, हैदरपुर, बदली और बुराड़ी से 20 हजार से ऊपर जगानाथ प्रैमी उपस्थित होकर रथ को खींचकर सेक्टर 11 जगन्नाथ मंदिर लेकर आए। कार्यकम की सफलता के लिए दिल्ली पुलिस, दिली नगर निगम, जलबोर्ड, पी.डब्ल्यू.डी, एवं दिली सरकार और समस्त प्रिंट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के समस्त अधिकारियों का धन्यवाद संस्था के संयुक्त सचिव और प्रचार सचिव श्री निरंजन राउत ने किया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.