बजाते रहो न्यूज़
दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने निगम मुख्यालय में आज सुबह से लेकर देर शाम तक मैराथन बैठकें कर वार्डों की समस्याओं को सुना। नजफगढ़, दक्षिणी, शाहदरा उत्तरी और शाहदरा साउथ जोन के साथ अलग-अलग बैठक कर समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि नालों से निकली गाद को 2 दिनों में उठवाकर उचित स्थान पर डंप करवाया जाये। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने एमसीडी मुख्यालय में आज मैराथन रूम से नजफगढ़, दक्षिणी, शाहदरा उत्तरी और शाहदरा साउथ जोन के साथ अलग-अलग समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पार्षदों ने मुख्य रूप से पार्कों के रख-रखाव, बाजारों में अवैध अतिक्रमण, ऑटो टिप्परों की भारी कमी, अवैध पार्किंग, आवारा पशुओं की समस्या, अवैध डेयरी, पर्यावरण सहायक, माली सहित स्टाफ की कमी से अवगत कराया गया। मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने उचित कचरा प्रबंधन को लेकर पार्षदों की मांग को पूरा करने और आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि एमसीडी की ओर से जल्द मेगा स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा। सभी जोन के अंदर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा सभी पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों को इसके बारे में जागरूक करें और उन्हें मेगा स्वच्छता अभियान से जोड़ें। उन्होंने कहा कि दिल्ली क्षेत्र की अवैध डेयरी, साफ सफाई संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। प्रत्येक जोन में स्ट्रीट लाइटें और पार्कों में बेंच एक महीने के अंदर लगाई जाएंगी। दिल्ली सरकार के साथ मिलकर जीर्णोद्धार का काम किया जाएगा। स्थानीय पार्षदों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर अधिकारी समयबद्ध तरीके से कार्य करते हुए जल्द से जल्द इनका समाधान करें, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
*नजफगढ़ जोन के पार्षदों ने नालों और ड्रेन की स्थिति से अवगत कराया*
नजफगढ़ क्षेत्र के पार्षदों ने मेयर को क्षेत्र में नालों और ड्रेन की वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उन्होंने निगम स्कूल खुलने से पहले स्कूलों की मरम्मत, शौचालयों की उचित व्यवस्था आदि की मांग की। पार्षदों ने कहा कि बरसात में कुछ स्कूलों में पानी भर जाता है, जिससे बच्चों को काफी असुविधा होती है। इसके अलावा क्षेत्र में अतिक्रमण, ख़राब स्ट्रीट लाइट्स, सफाई हेतु संसाधनों की कमी के बारे में मेयर को अवगत कराया। मेयर ने समस्या के त्वरित समाधान के निर्देश दिये।
*नालों से निकली गाद को 2 दिनों में उठवाकर डंप करवाया जाये*
दक्षिणी क्षेत्र के पार्षदों ने मेयर को बताया कि जिन नालों की सफाई हुई उनसे गाद निकल कर नालों के साइड में फेंक दी गई है। पार्षदों ने पार्को के ग्रीन वेस्ट को उठाने वाली गाड़ियों की कमी की बात कही, जिससे क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कत हो रही है। इसके अलावा आरके पुरम सेक्टर 12 मार्केट में रख रखाव संबंधित कार्य, लाडो सराय में बारातघर की जर्ज़र हालत आदि से अवगत करवाया। मेयर ने निर्देश देते हुए कहा कि नालों से निकली गई गाद को 2 दिन में उठा कर उचित स्थान पर डंप किया जाये।
*विद्यालयों में खराब पड़े सबमर्सिबल जल्द ठीक करवाए जाएं*
शाहदरा (उत्तरी) क्षेत्र के पार्षदों के साथ बैठक कर मेयर ने अधिकारियों से नालों की साफ सफाई की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी। पार्षदों ने क्षेत्र में आवारा कुत्तों एवं अवैध डेयरी का मुद्दा भी उठाया। इसके संदर्भ में डॉ शैली ओबरॉय ने अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विद्यालयों में खराब पड़े सबमर्सिबल के मुद्दे पर मेयर ने अधिकारियों को जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की गोकलपुर नाले के बाहर पड़ी गाद जल्द से जल्द उठाई जाए।
*वीकली मार्केट में अतिक्रमण की समस्या से लोग परेशान*
शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के पार्षदों ने मेयर डॉ शैली ओबरॉय को क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या से अवगत कराया। वीकली मार्केट में अतिक्रमण की समस्या से लोग परेशान है, जिसमें मयूर विहार फेज-1 मार्केट में अतिक्रमण की समस्या के बारे में बताया। मेयर ने निर्देश दिये कि समस्या का तत्काल निवारण किया जाये। इसके अलावा बिना लाइसेंस के चल रही दुकानों, मानव संसाधन की कमी के संबंध में भी अवगत कराया।