MCD : मेयर मैडम ने गुड न्यूज का किया ऐलान तो बोली जनता कहा मैडम पहले निगम वालों की बकाया तनख्वाह तो देदो..

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली नगर निगम की महापौर शैली ओबरॉय ने आज प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि इस प्रेस वार्ता निगम के जरिए कर्मचारी और दिल्ली वालों को खुशखबरी भेजी जा रही है।

महापौर ने बताया कि केवल 3 महीने में एमसीडी  को टैक्स कलेक्शन के ज़रिए लगभग 11 सौ करोड़ की आमदनी हुई है। जिसके बाद अब दिल्ली वालों और नगर निगम के कर्मचारियों की सभी परेशानियां जल्द दूर कर दी जाएगी। उनके इस बयान के जारी होने के तुरंत बाद दिल्लीवालों के साथ साथ निगम के कर्मचारियों के ढेर सारे रिएक्शन आने लगे।

रेणु चतुर्वेदी ने लिखा है..

एमसीडी के कर्मचारियों की 2 महीने की पेंशन और 1 महीने की सैलरी कब आएगी खुशखबरी तब होगी जब इन लोगों ने जिताने में पूरी जान लगा दी कि समय से पेंशन, सैलरी आ जाएगी।गंभीर बीमार लोगों की दवाई नहीं आ पा रही, वह बेचारे खाने के लिए परेशान हो रहे हैं..

ऋतु चोपड़ा लिखती हैं..

अब तो सैलरी की बकाया राशि देदो..

सुधीर बत्रा ने लिखा है…

अगर प्रापर्टी टैक्स में बढ़ोतरी हुई है तो कृपया जो लोग रिटायर हो गए हैं उनकी बकाया राशि ही धीरे धीरे देना शुरू कर दो मैडम 🙏🙏

संजीत दहिया ने लिखा..

ये केजरीवाल से भी अच्छा झूठ नहीं बोलेंगे तो केजरीवाल इनको भी जेल में डलवा देगा।

अमित गहलोत ने लिखा…

आप के आने से कोनसा फायदा हुआ है कर्मचारि तो अब भी परेशान है।

सत्यपाल सिंह ने लिखा

झूठ बोलने में 3 महीने की ट्रेनिंग लेकर आई है।

रामहँस मीना ने लिखा

2 महीने की सैलरी दे दो

नोट : कमैंट्स पढ़ने के लिए कृपया नीचे दिए लिंक पर क्लिक कीजिए

https://fb.watch/lymI2jNiuz/?mibextid=Nif5oz

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

3 Comments
  1. Raj Kumar bidla says

    मेङम जी कुछ नया करो फिर तो…आप एङवास पेंशन,पेमेट दे ङालो 😋

  2. Raj Kumar bidla says

    आदरणीय माननीय जी सादर नमस्कार प्रणाम,
    मान्यवर जी निवेदन इस प्रकार से है कार्यलय आदेश संख्या. LWO/CUC/NDMC/HQ/2010/23 दिनांक 05/12/2019 के निर्देशानुसार 5000RS.जुलाई 2017 से सालाना जुलाई माह की वेतन के साथ वर्दी अलाऊस के भुगतान किये जाने का प्रावधान किया गया है, जिसे MCD/DEMS विभाग के सफाई कर्मचारीयो की करीब 19-20 वर्ष से लम्बित वर्दी की उठती मांग पर वर्ष 2019 में लागू किया गया था !
    मान्यवर जी उपरोक्त के सम्बन्ध में आपसे विनम्र निवेदन है कृपया सफाई कर्मचारीयो के हक का वर्दी +बकाया का एरियर सहीत जुलाई माह की वेतन के साथ भुगतान करायें !
    “आशा है युनियन के माँग-पत्र में आने से पहलें भुगतान किया जायेगा”
    !! धन्यवाद आभार आदरणीय !!
    निवेदक :- राज कुमार बिङला
    महामंत्री दिल्ली प्रदेश
    अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ
    महामंत्री दिल्ली प्रदेश वाल्मीकि सेना (R) NGO
    सलाहकार निगम कर्मचारी एकता मंच
    महामंत्री दिल्ली प्रदेश,बेगम शिल्प सेवा समिति(रज़ि.)NGO
    निवास/आफिस:- बी/879 बुध्द नगर,इन्द्र पुरी,नई दिल्ली 110012
    सम्पर्क सूत्र:-9210182500

  3. Raj Kumar bidla says

    तीन वर्ष का लम्बित बोनस का भुगतान कर दीजिये मेङम जी

Leave A Reply

Your email address will not be published.