बजाते रहो न्यूज़
दिल्ली नगर निगम की महापौर शैली ओबरॉय उस वक्त ट्रोल हो गई जब उनकी तस्वीर आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया।जिसमें वो निगम के अधिकारियों और आप विधायक सोमदत्त के साथ दिल्ली के किशनगंज अंडरपास का निरीक्षण करती हुई नजर आ रही हैं।
पार्टी ने ट्वीट किया कि…
दिल्ली नगर निगम Mayor @oberoishelly ने MCD अधिकारियों और MLA @aapkasomdutt के साथ किशनगंज अंडरपास का निरीक्षण किया। CM @ArvindKejriwal जी के निर्देश पर Mayor Shelly Oberoi के नेतृत्व में आज पूरा MCD Staff Ground Zero पर जनता को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए तैनात है।
इस ट्वीट के बाद जनता आग बबूला हो कमेंट देने लगी जो इस प्रकार है….
जितेंद्र लिखते हैं…
बहुत बेकार मेयर बनाई है केजरीवाल सर ने। ग्राउंड पर कोई काम नही सिर्फ फोटोबाज़ी, इस्तीफ़ा लेकर किसी और को बनाओ नही तो ये रहा सहा वोटर भी जाएगा हांथ से।
वहीं कौशल गोस्वामी कहते हैं
मेयर साहिबा किसी किसी की सुन ही नही रही है उन्हे करनी तो अपने मन की है आप कोई भी pic देख लीजिए
आमोद मेहरा लिखते हैं..
बारिश ने Totally Expose कर दिया तुमरे सारे झूठे वादों को ।
यह सब घटिया राजनीति का अंजाम है ।
माफ़ कर दो …दिल्ली को और बर्बाद मत करो ।
नियान लिखते है
सब नौटंकीबाज हैं कोई काम नहीं करती बस ड्रामा नौटंकी पता नहीं दिल्ली कब साफ होगी
उधर दिल्ली बीजेपी ने एक फोटो साझा करते हुए लिखा है कि …
पहली बारिश में ही ढेर हो गया भ्रष्टाचारी केजरीवाल का फर्जी शिक्षा मॉडल !4 महीने पहले करोड़ों की लागत से बना स्कूल ढह गया, कल्पना करें अगर इसमें बच्चे मौजूद रहते तो कितना बड़ा अनर्थ हो जाता !अब कहां गायब है आतिशी? सामने आओ और जवाब दो..