एमसीडी से जुड़ा ये व्यक्ति हो गया बर्खास्त क्योंकि इसपर लगा है यौन उत्पीड़न…

बजाते रहो न्यूज़

*महिला उत्पीडन के खिलाफ मेयर डॉ शैली ओबरॉय सख्त, छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला बर्खास्त*

*- मेयर डॉ शैली ओबरॉय और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से छात्रा ने 17 जुलाई को की थी शिकायत, तीन दिन के भीतर की गई कार्रवाई*

*- दिल्ली नगर निगम में महिलाओं का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- डॉ शैली ओबरॉय*

*- स्वामी दयानन्द अस्पताल में नर्सिंग छात्रा के साथ हुई यौन शोषण की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों- डॉ शैली ओबरॉय*

*नई दिल्ली, 20 जुलाई, 2023*

मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने महिला उत्पीडन के खिलाफ  सख्त कदम उठाया है। स्वामी दयानंद अस्पताल के हॉस्टल की नर्सिंग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले को‌ तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है। मेयर डॉ शैली ओबरॉय और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से की गई शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है।

दिल्ली नगर निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पीड़ित छात्रा ने मेयर डॉ शैली ओबरॉय और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से यौन शोषण की शिकायत की थी। मेयर और स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस यौन शोषण मामले में ट्यूटर को सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी द्वारा जांच में दोषी पाया गया। इसके बाद उसे तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।

दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम में महिलाओं का किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महिला उत्पीड़न की शिकायतों पर जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। स्वामी दयानन्द अस्पताल में नर्सिंग छात्रा के साथ हुई यौन शोषण की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों, इसके लिए सजग रहने की आवश्यकता है।

मालूम हो कि शिकायतकर्ता ने 24 अप्रैल 2023 को ट्यूटर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। अपनी शिकायत में नर्सिंग छात्रा ने कई बार बुरी नीयत से छूने, परीक्षा में फेल करने की धमकियां देकर परेशान करने का आरोप लगाया था। इसके बाद स्वामी दयानद अस्पताल  की यौन उत्पीड़न समिति ने ट्यूटर को पर्याप्त अवसर दिए कि वह अपने बचाव में सबूत और दस्तावेज़ पेश करे। मामले की गहन जांच में ट्यूटर को दोषी पाया गया और सक्षम प्राधिकरण द्वारा  उसे तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.