MCD : फिर किया मेयर शैली ओबरॉय ने दिल्लीवालों के लिए एक और बड़ा ऐलान

बजाते रहो न्यूज़

*चांदनी चौक जल्द होगा जाम मुक्त, एक माह के भीतर मिलेगी पार्किंग सुविधा*

*- मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने चांदनी चौक में गांधी मैदान मल्टीलेवल पार्किंग का किया निरीक्षण*

*- मल्टीलेवल पार्किंग परियोजना के पूरा होने के बाद नागरिकों के लिए लगभग 2300 कारों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी*

*- अभी पार्किंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं होने से गाडियां सड़क पर खड़ी रहती हैं, इससे जाम की स्थिति भी पैदा होती है- डॉ शैली ओबरॉय*

*- पार्किंग के काम में तेजी लाई जाए, एक माह के भीतर लोगों को पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाए- डॉ शैली ओबरॉय*

*- दिल्ली नगर निगम शहर के अन्य हिस्सों में भी अधिक से अधिक पार्किंग सुविधाएं विकसित करने का प्रयास कर रहा है- डॉ शैली ओबरॉय*

*नई दिल्ली, 09 अगस्त, 2023*

दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने आज चांदनी चौक क्षेत्र में दिल्ली नगर निगम द्वारा विकसित की जा रही गांधी मैदान मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण किया। ऐतिहासिक चांदनी चौक क्षेत्र में पीपीपी मॉडल पर गांधी मैदान मल्टी लेवल पार्किंग परियोजना को विकसित किया जा रहा है। इस मल्टी लेवल पार्किंग परियोजना के पूरा होने के बाद नागरिकों के लिए लगभग 2300 कारों की पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी।

इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेयर को परियोजना की कार्य योजना, निर्माण और परिसर में विकसित की जा रही सुविधाओं से अवगत कराया। मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने परियोजना के विभिन्न पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया। मेयर ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश जारी किए, ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द इस पार्किंग फैसेलिटी को समर्पित किया जा सके।

मेयर डॉ. ओबेरॉय ने कहा कि अभी पार्किंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं होने से गाडियां सड़क पर खड़ी रहती हैं। इससे सड़कों पर जाम की स्थिति भी पैदा होती है। चांदनी चौक में एक माह के भीतर पार्किंग की सुविधा मिलने लग जाएगी। उन्होंने कहा कि निगम के इस प्रोजेक्ट से क्षेत्र में पार्किंग की समस्या का समाधान होगा और ऐतिहासिक चांदनी चौक क्षेत्र में यातायात भी सुगम होगा। ऐतिहासिक चांदनी चौक एक शॉपिंग हब भी है। जहां देश के कोने-कोने से नागरिक खरीदारी करने आते हैं। इस लिहाज से यह प्रोजेक्ट बेहद महत्वपूर्ण हैं।

मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम शहर के अन्य हिस्सों में भी अधिक से अधिक पार्किंग सुविधाएं विकसित करने का प्रयास कर रहा है। आने वाले समय में अन्य स्थानों पर निर्माणाधीन पार्किंग परियोजनाओं को नागरिकों को समर्पित किया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी, क्षेत्रीय पार्षद पुनरदीप साहनी, डीसी कुमार अभिषेक सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.