मेयर किसी पार्टी विशेष की प्रतिनिधि के जैसे व्यवहार कर रहीं हैं जिन्हे क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं है – नेता विपक्ष, राजा इक़बाल

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष,  राजा इक़बाल सिंह ने आज दिल्ली नगर निगम में काबिज़ आम आदमी पार्टी की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा को लेकर ओछी राजनीति कर रहे है।

उन्होंने आज दिल्ली की मेयर ने सरस्वती विहार के प्रतिभा विद्यालय के निरीक्षण करने पहुंची लेकिन स्थानीय पार्षद को इसकी सूचना तक नहीं दी गई स्थानीय पार्षद शिखा भारद्वाज , योगेश वर्मा , ज्योति अग्रवाल , रवि हंस , अमित नागपाल , विनीत वोहरा आदि,ने महापौर का विरोध किया और यह बताया कि जो स्कूलों में पहले से सुविधा है उन्हीं का झूठा, प्रचार करने महापौर महोदय, बिना बताए स्कूल में पहुंच गई है । स्थानीय पार्षदों के विरोध के उपरांत महापौर को वहां से वापसी भागना पड़ा।

नेता विपक्ष ने बताया कि मेयर किसी पार्टी विशेष की प्रतिनिधि के जैसे व्यवहार कर रहीं हैं जिन्हे क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं है वो केवल भ्रामक बाते करके लोगों को गुमराह कर रहीं है।

नेता विपक्ष  राजा इकबाल सिंह ने कहा कि मेयर ने केशवपुरम क्षेत्र में स्थित सरस्वती विहार प्रतिभा विद्यालय का निरीक्षण किया वो क्षेत्र का बेहतरीन विद्यालय है जिसे पूर्व में नगर निगम में भाजपा की सरकार ने सभी सुविधाओं से लैस बनाया। ऐसे में भाजपा की सारी उपलब्धियों को सिरे से नकार कर वो राजनीतिक रोटियां सेक रहीं है।

नेता विपक्ष ने कहा कि क्षेत्र का पार्षद क्षेत्र से ज़मीनी स्तर से जुडा होता है। वो क्षेत्र की समस्याओं और आवश्यकता को भली भांति जानता है ऐसे में उसे दरकिनार करना क्षेत्र के विकास के प्रति उपेक्षित रवैया अपनाना क्षेत्र के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। नेता विपक्ष ने कहा भारतीय जनता पार्टी विकास की बात करती है और विकास की कीमत पर इसके लिए आम आदमी पार्टी की ओछी राजनीति बर्दाश्त नहीं करेगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.