MCD: बुरी तरह घिरी मेयर साहिबा शैली ओबरॉय.. मामला पहुँचा सदन तक…

बजाते रहो भारत न्यूज़

नई दिल्ली 25 अक्टूबर

एमसीडी में एलओपी सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की अराजक कार्यप्रणाली दिल्ली नगर निगम की लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली को नष्ट कर रही है।

एमसीडी सदन की मासिक बैठकें रस्म अदायगी बनकर रह गई हैं। महीने-दर-महीने पार्षदों को बैठक के एजेंडे का अध्ययन करने के अवसर से वंचित किया जा रहा है और इसलिए उचित चर्चा के बिना प्रस्ताव पारित किए जाते हैं।

राजा इकबाल सिंह ने कहा है कि एमसीडी अधिनियम के अनुसार एमसीडी सदन की बैठक का एजेंडा तय किया जाना चाहिए और बैठक से कम से कम 72 घंटे पहले सदस्यों को वितरित किया जाना चाहिए,

लेकिन पिछले 4 से 5 महीनों से बैठक शुरू होने से ठीक पहले एजेंडा वितरित किया जाता है, जिससे एजेंडे के अध्ययन का कोई मौका नहीं मिलता है।एमसीडी की बैठक 27 अक्टूबर को होनी है लेकिन 25 अक्टूबर तक एजेंडा सामने नहीं आया, बल्कि छपा भी नहीं है।

राजा इकबाल सिंह ने कहा है कि बीजेपी डीएमसी एक्ट के उल्लंघन पर कड़ी आपत्ति जताती है और मांग करती है कि एमसीडी सदन की बैठक एजेंडा वितरण के 3 दिन बाद ही आयोजित की जाए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.