MCD बड़ी खबर : निगमकर्मियों के साथ फिर किया महापौर ने गंदा वाला धोखा.. सुनकर उड़ जाएंगे होश..पक्की नौकरी देने के नाम पर छीन लिया ….

बजाते रहो भारत न्यूज़

दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों के साथ लगातार हो रहे धोखे का एक और नमूना सामने आया है। बजाते रहो न्यूज़ के हाँथ एक ऐसा ठोस सबूत लगा है जिसे सुनकर सभी निगमकर्मी हैरान हो जाएंगे।

मालूम हो कि दिल्ली नगर निगम में काफी दिनों से कार्यरत डीबीसी कर्मचारी के पद सृजन को लेकर नगर निगम कदम बढ़ाने की बात कर रहा था।लेकिन पद सृजन की जगह उन्हें एमटीएस पद देने पर सहमति बनी।

हालांकि बीते 28 साल से अपनी लड़ाई लड़ रहे डीबीसी कर्मचारियों को उनके पद सृजन का हक तो अब भी नहीं मिला। लेकिन पद सृजन की जगह उन्हें एमटीएस पद देने पर सहमति बनी। वह भी पक्के नहीं बल्कि कच्चे कर्मचारियों के तौर पर।

लेकिन इस बड़े फैसले को लेकर जो बड़ा खुलासा सामने आया उसे सुनकर सभी अचंभित हैं । खबर यह है कि डीबीसी कर्मचारियों को एमटीएस बनाने की जो बात चल रही है वह कई दूसरे कर्मचारियों के हक को मार कर किया जा रहा है ।

जानकारी के मुताबिक डीबीसी कर्मचारियों को एमटीएस में कन्वर्ट करने के लिए जो प्रिंबल सदन में लाया जा रहा है। उसमें कई दूसरे विभाग के कर्मचारियों के हक की बलि चढ़ाई जा रही है जिसमें एमटीएस जनरल, एमटीएस हॉर्टिकल्चर, एमटीएस इंजीनियरिंग आदि विभाग शामिल है।

आश्चर्य की बात तो यह है कि हॉर्टिकल्चर विभाग के कर्मचारी आज भी अपनी मांग को लेकर धरने पर निगम मुख्यालय के बाहर बैठे थे।  वही इंजीनियरिंग विभाग के भी कर्मचारी भी कई सालों से अपनी मांग को उठा रहे हैं।

लेकिन उन्हें नज़रंदाज़ कर निगम शासन और प्रशासन डीबीसी कर्मचारी को फिर से कच्ची नौकरी देकर  उनके साथ खानापूर्ति का काम तो कर ही रहा है। लेकिन वो भी कई दूसरे कर्मचारियों के हक को छीन कर ताकि अपनी झूठी वाहवाही जुटाई जा सके। 

खबर ये भी है कि दूसरे विभागों से छीने गए एमटीएस के पोस्ट को लेकर विभाग के एचओडी की सहमति भी नहीं ली गयी है।जिसकी वजह से आने वाले समय में कर्मचारियों के आपस में भिड़ंत की पूरी आशंका जताई जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.