MCD: स्थाई समिति को लेकर मच गया है बवाल..नेता विपक्ष राजा इक़बाल सिंह ने..

बजाते रहो भारत न्यूज़

*28 जनवरी 2024*

*अपनी नाकामियां एवं अपने पार्षदों ने टूटने के डर से आप सरकार अपना रही है गैर कानूनी हथकंडे-  राजा इकबाल सिंह*

*स्थायी समिति के चुनाव पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाई है कोई रोक,निगम की आप सरकार को जल्द से जल्द करना चाहिए स्थाई समिति का चुनाव-  राजा इकबाल सिंह*

दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व महापौर  राजा इकबाल सिंह ने निगम की आप सरकार पर बड़ा हमला बोला।  राजा इकबाल सिंह ने कहा कि स्थायी समिति के चुनाव से बचने के लिए आप सरकार एवं दिल्ली की मेयर साहिबा माननीय सुप्रीम कोर्ट गई हैं। श्री राजा इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली की मेयर शायद इस बात से अनभिज्ञ हैं कि निगम की शक्तियों को बांटने का अधिकार देश की संसद के पास है एवं स्थायी समिति के चुनाव पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी कोई रोक नहीं लगाई है बस आप सरकार सारे मामले को लटकाने के लिए सुप्रीम कोर्ट गई है।

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम की आप सरकार को इस बात का डर है कि उनके पार्षद आप पार्टी के तानाशाही रवैए से नाखुश हैं जिसके चलते वो स्थायी समिति के चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को वोट कर सकते हैं। बस इसी डर के चलते आप सरकार स्थायी समिति के चुनाव से बचती घूम रही है एवं इसे टालने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय गई है।

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम की आप सरकार ने अपने एक साल से ऊपर के कार्यकाल में कोई भी जनहितैषी कार्य नही किया है। स्थायी समिति न होने के कारण दिल्ली की जनता की भलाई के कार्य ठप्प पड़े हैं। आप सरकार को जरा-सी भी जनता की फिक्र नहीं है इसीलिए वो किसी न किसी बहाने से स्थायी समिति चुनाव से बचती घूम रही है।

 राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आप सरकार को दिल्ली की जनता की भलाई के बारे में सोचते हुए जल्द से जल्द स्थायी समिति का चुनाव कराना चाहिए ताकि दिल्ली के विकास की गाड़ी पटरी पर लौट सके।