MCD : दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों को लेकर महापौर का आया यह विशेष बयान….

बजाते रहो भारत न्यूज़

*आम आदमी पार्टी शिक्षकों के विकास पर दे रही है विशेष ध्यान- डॉ. शैली ओबरॉय*

*- मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने सिविल लाइंस क्षेत्र के विज्ञान मेले के आयोजन के अवसर पर शिक्षकों को किया सम्मानित*

*- हमारा ध्येय बच्चों की नींव मजबूत कर उन्हे 12वीं के बाद के संघर्ष के लिए तैयार करना- डॉ. शैली ओबरॉय*

*- आम आदमी पार्टी शिक्षा को आगे बढ़ाने के नारे के साथ कार्य कर रही है- डॉ.शैली ओबरॉय*

*- एमसीडी के प्रत्येक विद्यालय में लगाए जायेंगे गार्ड और डाटा एंट्री ऑपरेटर- डॉ.शैली ओबरॉय*

*नई दिल्ली,10 फरवरी 2024*

दिल्ली की मेयर डॉ.शैली ओबरॉय ने आज जहांगीर पुरी स्थित निगम विद्यालय में सिविल लाइंस क्षेत्र के विज्ञान मेले में शिक्षकों को सम्मानित किया एवं बच्चों को संबोधित किया।

मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी निगम की सत्ता में आयी है। हमारा एक ही नारा रहा है कि हमें शिक्षा को आगे बढ़ाना है। आप पार्टी ने शिक्षा को प्राथमिकता दी है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा कार्य किया है। हमारा मानना है कि शिक्षा देश और दुनिया को बदल सकती है।

मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि आम आदमी पार्टी निगम की सत्ता में आने के बाद सड़कों के रखरखाव, प्राथमिक शिक्षा, स्वास्थ्य और पार्कों के सौंदर्यीकरण पर काम कर रही हैं। वह स्वयं एक शिक्षक रही हैं एवं उनका शिक्षकों से भावुक नाता है। अध्यापकों की ग्रूमिंग आवश्यक है। इस कार्य के लिए हमने शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए आईआईएम अहमदाबाद एवं कोझिकोड जैसे उत्कृष्ट संस्थानों में भेजा है। आज के बच्चे कल देश को आगे लेकर जाएंगे। बच्चों को आगे बढ़ता देखकर शिक्षक को सबसे अधिक खुशी होती है। आप पार्टी की मंशा है कि हमारे बच्चे इतना अचीव करें कि वो देश और समाज की सूरत और दिशा बदल दें।

उन्होंने कहा कि हम सभी हितधारकों को मिलकर कार्य करना होगा और निगम स्कूलों को आगे लेकर जाना है। निगम में संसाधनों की कमी है लेकिन आने वाले दो-तीन सालों में बदलाव देखने को मिलेगा। हमने विद्यालयों में गार्ड, सफाई कर्मचारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव को सदन से मंजूरी दे दी है। जैसे ही स्थायी समिति का निर्माण होगा, वहां से मंजूरी दिलाकर इन सभी प्रस्तावों को लागू कर दिया जाएगा। हमारा मानना है कि शिक्षकों का काफी समय प्रशासनिक कार्यों में लग जाता है। हम शिक्षकों को सिर्फ शैक्षिक कार्यों में लगाने के पक्षधर हैं। हम चाहते हैं कि शिक्षक सिर्फ पढ़ाएं। हमारा ध्येय है कि हम निगम स्कूलों को नई ऊंचाई पर लेकर जाएं।

मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि निगम विद्यालयों में समाज के सबसे निम्न तबके से संबंध रखने वाले बच्चे आते हैं। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों की भी इच्छा है कि उनके बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और आईएएस अधिकारी बनें। हमें इन बच्चों की नींव इतनी मजबूत करनी है कि 12वीं कक्षा के बाद की प्रतियोगी दुनिया के लिए इन्हें तैयार करना है। हमनें निगम विद्यालयों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया। हमारा मानना है कि जब तक शिक्षक और अभिभावक आमने सामने बैठकर वार्तालाप नहीं करते तब तक सुधार नहीं आएगा। अभिभावक जानना चाहते हैं कि उनका बच्चा कैसे परिवेश में पढ़ता है। विद्यालय का भवन कैसा है, वहां पर साफ सफाई कैसी रहती है। शिक्षक कैसे पढ़ाते हैं और शिक्षक भी जानना चाहते हैं कि बच्चा घर पर कैसा व्यवहार करता है। मैं शिक्षकों से अनुरोध करती हूं कि वो बच्चों को शिष्टाचार भी सिखाएं और हमें बच्चों में देश के प्रति सकारात्मक सोच भी पैदा करनी है।

*वैज्ञानिक विषयों पर मॉडल एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए*

प्रदर्शनी में सिविल लाइंस जोन के स्कूलों ने विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर मॉडल और छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने अपने वैज्ञानिक ज्ञान और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के लिए शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर स्थानीय विधायक अजेश यादव, स्थानीय पार्षद टिम्सी शर्मा, अजीत यादव, जोगिंदर सिंह, गगन चौधरी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण, शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक भी मौजूद रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.