उच्च शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ

बजाते रहो भारत न्यूज़

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) के तत्वावधान में, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी टीचर्स फोरम (एनआईटीटीएफ) द्वारा 15-16 फरवरी को उच्च शिक्षा प्रणाली के मार्ग एवं संचालन “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का एक राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य” पर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के सहयोग से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन मध्य प्रदेश भवन, नई दिल्ली में किया जा रहा है। विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नागपुर, डॉ. बी.आर. अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जालंधर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नागालैंड, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना और संत लोंगोवाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लोंगोवाल इस कार्यक्रम की सह आयोजक संस्थाएं हैं ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी एवं कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) टी जी सीताराम जी थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं मुख्य अतिथि द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन से किया गया।आमंत्रित एनआईटी के अतिथियों एवं निदेशकों का स्वागत पगड़ी, शॉल एवं श्रीफल भेंट देकर किया गया।
अपने स्वागत भाषण में प्रोफेसर (डॉ.) एम.के. श्रीमाली प्रोफेसर, एमएनआईटी जयपुर और कार्यक्रम के समन्वयक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि . ओम बिडला, अध्यक्ष लोकसभा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर हैं और अपने ज्ञान के कारण आने वाले 25 वर्षों में सभी क्षेत्रों में विश्व नेता बन जाएंगे। उन्होंने राष्ट्रवाद के लिए निरंतर काम करने और युवाओं को राष्ट्रवाद की भावना से ओत-प्रोत करने के लिए एबीआरएसएम के प्रयासों की सराहना की।

प्रोफेसर जे. पी. सिंघल राष्ट्रीय अध्यक्ष एबीआरएसएम ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों से शुरुआत की और एक संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य ऐसी शिक्षा नीति बनाना है जिसका आधार ज्ञान हो जो एक विकसित भारत का निर्माण करे।

इस दौरान महेंद्र कपूर , संगठन मंत्री एबीआरएसएम, प्रोफेसर प्रमोद जी डायरेक्टर NIT नागपुर, प्रोफेसर हीरालाल मुरलीधर सूर्यवंशी डायरेक्टर NIT हमीरपुर, प्रोफेसर मणिकांत पासवान डायरेक्टर संत लोंगवाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, प्रोफेसर भोलाराम गुर्जर डायरेक्टर एनआइटीटीटीआर चंडीगढ़ और प्रोफेसर विनोद कुमार कनौजिया डायरेक्टर NIT जालंधर, प्रोफेसर एन वी रमन्ना राव NIT रायपुर, जी लक्ष्मण जी सह संगठन मंत्री ABRSM, महेंद्र कुमार जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष ABRSM, नारायण लाल गुप्ता अतिरिक्त महामंत्री ABRSM गीता भट्ट जी सचिव ABRSM की गरिमा में उपस्थिति रही।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.