MCD के लेफ्टआउट सफाईकर्मियों के साथ धोखेबाजी.पक्के करने के एवज में नेताओं व अधिकारियों ने …

कई वर्षों से अपने पक्के होने की मांग को लेकर जद्दोजहद कर रहे उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है।

मालूम हो कि निगम शासन व प्रशासन द्वारा सफाईकर्मियों को फेज मैनर में पक्का करने के वादे के मुताबिक 96 से 98 के सभी लेफ्ट आउट कर्मचारियों को  पक्का कर दिया गया है।

लेकिन इस दाबे को पूर्व नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पवार ने एक आरोप के तहत खोखला बताया है।सुरजीत सिंह के मुताबिक निगम ने कुल 1007 कर्मियों को ही पक्का किया है।अभी भी लगभग 266  कर्मचारी इस लाभ से वंचित रह गए है।

यही नहीं सिंह ने बताया कि जिन जिन कर्मचारियों ने नेताओं और अधिकारियों की जेबें भरी हैं, केवल उन्हें ही ये फायदा दिया गया है।बाकी के 266 लोगों को इस अधिकार से वंचित कर दिया गया।

इस खबर की। वीडियो के लिए कृपया बजाते रहो न्यूज़ के फेसबुक पेज व यूट्यूब पेज पर जाएं। लगातार अपनी खबर पढ़ने या संबंधित खबर देखने के लिए दोनों ही पेज को अभी से फॉलो कीजिये।साथ ही घंटी ज़रूर दबाएं ताकि आपको खबर की जानकारी अपने आप ही मिलती रहेगी।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

1 Comment
  1. Raj Kumar Bidla says

    अभी भी बहुत से अस्थायी सफ़ाई कर्मचारी ऐसे है जो 1995 96 97 98 के है मगर ङिमाङ पुरी ना होने के कारण आज तक लेफ्ट-आऊट प्रकिया में नही जुङ पाये है ऐसे कर्मचारीयो को 1999 2000 2001 का बना रखा है भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता सफ़ाई कर्मचारी
    बेहस करने और प्रमाणित करूंगा
    किसी में दम हो तो आये सामने
    शिकायत करने पर शिकायत को कुङेदान में जगह मिलती है

Leave A Reply

Your email address will not be published.