सिविक सेंटर में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर लगाई जाए छतरी: प्रेरणा सिंह

उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल की नेता एवं वरिष्ठ पार्षद सुश्री प्रेरणा सिंह ने निगम मुख्यालय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में स्थापित बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर छतरी लगाये जाने की मांग की है ताकि बरसात में और पक्षियों के बैठने से प्रतिमा गंदी न हो सके।

 प्रेरणा सिंह ने आज सोमवार को नगर निगम आयुक्त श्री संजय गोयल को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि सिविक सेंटर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा खुले आसमान में स्थापित है प्रतिमा छतरी से न ढके होने के कारण पक्षी इस पर बैठते है और बीट आदि कर उसे गंदी कर देते है इसके अलावा आंधी-बरसात के दौरान मिट्टी और पानी से प्रतिमा मैली हो जाती है। उन्होने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा गंदी होना उनका अपमान है यह एक तरह से दलित समाज का भी अपमान है जिसे कांग्रेस हरगिज सहन नहीं करेगी।

 प्रेरणा सिंह ने प्रतिमा को पक्षियों एवं बरसात – आंधी से मैली और गंदी होने बचाने के लिए निगम मुख्यालय में लगी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा की तर्ज पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर भी शीघ्र- अतिशीघ्र छतरी लगाये जाने की मांग की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.