MCD: मेगा पीटीएम में बड़ी संख्या में पहुँचे अभिभावक … शिक्षकों ने मांगे सुझाव..

दिल्ली नगर निगम ने आज अपने सभी जोन के 1530 स्कूलों में मैगा पी.टी.एम का आयोजन किया गया। पी.टी.एम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया और शिक्षको द्वारा अभिभावकों से उनके बहुमूल्य सुझाव प्राप्त किये गये। मैगा पी.टी.एम आयोजित करने का उद्देश्य शिक्षा और समग्र विकास के क्षेत्र में छात्रों की प्रगति का आंकलन और सुधार पर अभिभावकों के साथ सकारात्मक विचार विर्मश करना है।

अतिरिक्त आयुक्त (शिक्षा) अलका शर्मा ने एंड्रयूज गंज प्राथमिक विद्यालय में आयोजित पी.टी.एम में भाग लिया और अभिभावकों के साथ संवाद किया। मैगा पी.टी.एम आयोजन के अवसर पर निगम के सभी 1530 स्कूलों में “एल्युमनी कॉर्नर” बनाया गया, जिसमें प्रतिभावान पूर्व छात्रों के बारे में  जानकारी दी गयी ताकि छात्र व अभिभावक प्रेरित हो सके।

प्रत्येक विद्यालय में निगम से शिक्षा प्राप्त कर चुके पूर्व विद्यार्थियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जो वर्तमान में उच्च पदो पर कार्यरत है। पूर्व विद्यार्थियों ने अभिभावकों व छात्रों से अपने अनुभव साझा किये और बताया कि निगम विद्यालयों से शिक्षा ग्रहण कर वे अपना भविष्य उज्जवल बना सकते है और साथ ही अच्छी नौकरियां भी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने छात्रों और अभिभावको को प्रेरित किया और कहा कि निगम के स्कूल, प्राइवेट स्कूलों से बेहतर है, अगर शिक्षक और अभिभावक मिलकर प्रयास करे तो छात्रों को और बेहतर शिक्षा दी जा सकती है।

मेगा पी.टी.एम में शिक्षको ने अभिभावको को विद्यार्थियों की प्रगति के बारे मे जानकारी दी गयी साथ ही अभिभावको द्वारा दिये गये सुझावों को सकारात्मक रूप से सुना गया। अभिभावकों को माह में कम से कम एक बार विद्यालय आने के लिये प्रेरित किया गया साथ ही  उन्हे इस सत्र में  निगम विद्यालयों की शिक्षा में होने वाले परिवर्तनो के बारे में जानकारी दी गयी और मिशन बुनियाद कार्यक्रम से भी अवगत कराया गया।

मैगा पी.टी.एम के पश्चात, शिक्षा विभाग ने शिक्षको और प्रधानाचार्य को निर्देश दिये कि अभिभावकों से प्राप्त मूल्यवांन सुझावों का विश्लेषण करे और छात्रों के समग्र विकास के लिये कार्य योजना तैयार करे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.