MCD : 316 सफाईकर्मियों को पक्का करने की खबर में आ गया है ये नया ट्विस्ट ..खबर है कि जिन कर्मचारियों को दिया गया पक्के होने का सर्टिफिकेट वो निकले..

बजाते रहो न्यूज़

दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को पक्के करने को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है। आरोप ये है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने उनलोगों को पक्का करने का सर्टिफिकेट बांटा जो पहले से ही पक्की नौकरी कर रहे थे। इसकी शिकायत करते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सीएम के नाम चिट्ठी भेजी है।

बता दें कि दिल्ली नगर निगम द्वारा 21 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में आपके द्वारा जो 316 सफाई कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण की घोषणा की गई। 

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने इस बारे में सूचित करते हुए कहा है कि दिल्ली नगर निगम द्वारा  बीते 21 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा जो 316 सफाई कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण की घोषणा की गई। उसे असत्य है गुमराह करने वाली है – आप अपनी घोषणा वापस लेकर निगम कर्मियों एवं दिल्ली वालों से माफी मांगे।

कपूर ने आगे जोड़ा है कि सच्चाई यह है कि 316 मे से 177 Compensatory दैनिक वेतन नियुक्ति है, 111 कर्मी आम आदमी पार्टी के सत्ता मे आने से पहले से पक्के थे।जनवरी 2023 से पक्की नौकरी का वेतन पा रहे थे। 28 की कोई जानकारी उपलब्ध नही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

2 Comments
  1. Raj Kumar bidla says

    इस खबर से तो केजरीवाल की डिगरी की बिगङी हालत लगती…सच में केजरीवाल पढ़ा लिखा है…शक हो रहा है 😊

  2. Raj Kumar bidla says

    महाठग झुठ का पुलिंदा केजरीवाल को देश से माफी मांगनी चाहिए

Leave A Reply

Your email address will not be published.