MCD ब्रेकिंग : हो जाओ सावधान क्योंकि ड्यूटी की जगह घर में आराम फर्मा रहे निगमकर्मियों पर गिरने वाली है गाज…

बजाते रहो न्यूज़ , श्रावणी मिश्रा भूपति

अबतक घर बैठ मोटी तनख्वाह का मजा उठा रहे निगमकर्मियों पर जल्द गिर सकती है गाज। बता दें कि दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी खासकर सफाईकर्मी लगातार शिकायत करते आये हैं कि उनसे कई बीटों पर काम लिया जाता है।

कई बार इस तरह की जानकारी वीडियो के जरिए भी कर्मचारियों ने वायरल की है। उनके मुताबिक जो उनकी बीट है उस बीट पर काम करने के अलावा उन्हें दूसरे कर्मी की भी बीट दे दी जाती है जो अपने काम को छोड़कर घर बैठे मुफ्त की मोटी सैलरी उठाते रहते हैं।

उनके मुताबिक वार्ड के दरोगा और कर्मचारी की मिलीभगत से इस काम को अंजाम दिया जाता है। कर्मचारियों के मुताबिक यह काम कई सालों से चला आ रहा है। आलम यह है कि एक ही कर्मचारी को कई बीट संभालने की जबरन जिम्मेदारी दे दी जाती है। सफाईकर्मियों के मुताबिक इस तरह का व्यवहार खासकर उन कर्मियों के साथ किया जाता है जो अब तक कच्चे हैं जिन्हें नौकरी जाने की डर से काम करना पड़ता है।

विशेष अधिकारी ऑफिस सूत्र की माने तो इस मुद्दे पर बड़ी गंभीरता से काम किया जा रहा है। काम चोरी कर रहे निगमकर्मियों को ढूंढ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।ऑफिस की ओर से सख्त निर्देश दे दिए गए हैं कि जो भी कर्मचारी कामचोरी करता हुआ पकड़ा गया तो उसके ख़िलाफ़ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।

विशेष अधिकारी ऑफिस सूत्र के मुताबिक कामचोरी कर रहे कर्मचारी को तुरंत नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाने के भी आर्डर दे दिए गए हैं। साथ ही यह भी कहा गया है कि जो भी दरोगा या संबंधित विभाग अधिकारी इस कार्य में लिप्त पाया गया उसके खिलाफ भी तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

2 Comments
  1. Raj kumar Bidla says

    निगम प्रशासन ने कर्मचारी को बेवकूफ बना रखा है एक दो माह की सैलरी रोक एक सैलरी भुगतान कर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जाता है सैलरी ना मिलने के कारण अनेकों प्रकार की पेनाल्टी,ब्याज इत्यादि का नुकसान जो हो रहा उसका भुगतान कौन करेगा….कर्मचारी को इस नुकसान की भरपाई करें निगम प्रशासन

  2. Raj kumar Bidla says

    अच्छी बात है बेहतरीन मगर कृपया सफाई कर्मचारी रिक्त पदों पर भी संज्ञान लेने की आवश्यकता है और बहुत कुछ है जो कर्मचारी पर अतिरिक्त कार्यभार ङालता हैं….???

Leave A Reply

Your email address will not be published.