कांग्रेसी नेता अलका लांबा ने भाजपा नेताओं को “सुअर” कहा फिर जो जवाब मिला..

बजाते रहो न्यूज़

कांग्रेसी नेता अलका लांबा जो अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।इसबार अलका ने कुछ ऐसा कह दिया जो उल्टा उनके लिए ही किरकिरी का कारण बन गया है।

अलका ने ट्वीट कर लिखा कि

“भाजपा नेता,जिसका खुद का मुंह सूअर जैसा है, उससे पूछो तुम्हें दूसरों की बेटियों को घूरने की, उनके कपडों का पोस्टमार्टम करने की जरूरत ही क्या आन पड़ी,कभी इसे बेटियाँ #सूर्पनखा तो कभी मेनका लगती हैं,
अब महिला मंत्री @smritiirani जी यह सुन कर नाराज हो गईं तो पता है क्या होगा?”

लांबा के इस ट्वीट पर जो प्रतिक्रिया आई उससे मैडम की खूब किरकिरी हो रही है।

प्रदीप रावल लिखते है…

“कृपया बताएं….#INCIndia और #kharge जी..असभ्य पार्टी प्रवक्ताओं और अमर्यादित नेताओं के संदेशों उनके कामों बयानों की मॉनिटरिंग की कोई व्यवस्था है,या बेलगामी से कुछ भी कहने की छूट देना पार्टी की नीति का हिस्सा है!अश्लील भाषाई संबोधन ही बाकी है!”

कमलेश वसानी ठक्कर लिखते है…

“इन कांग्रेसियों की हालत ऐसी हो गई है अगर इनके मालिक को जानवर कहो तो नाराज हो जाते हैं और शेर कहो तो खुश हो जाते हैं अब समझ में नहीं आता इस शेर को किस कैटेगरी में रखा जाए हे तो वो भी जानवर”

पंकज तिवारी ने लिखा…

“अपना मुँह भी एक बार देख लेना की आप कैसा दिखती हैं ? 😉😂सुबह नज़र पड़ जाए तो पूरा दिन ख़राब हो जाए किसी का I”

रजनीश दीक्षित लिखते है…

“बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिल्या कोय,
जो खुद को देखन लगा, मुझसे बुरा न कोय। जिसे किसी और व्यक्ति का मुंह अगर किसी जानवर जैसा दिखता है उसका आकलन खुद के बारे में क्या होगा? ईश्वर ही जाने। उस पर तुर्रा ये कि इन्होंने राजनीति बदलनी है।